गुरुआस्था समाचार
बिलासपुर के राजीव प्लाजा में मोबाइल के धड़ल्ले से बिक रहे हैं डुप्लीकेट फोन और एसेसरीज,पुलिस ने दी दबिश, बड़ी मात्रा में नकली उत्पाद बरामद ,
बिलासपुर – आईफोन के डुप्लीकेट एसेसरीज बेचने वाले चार व्यापारियों को पुलिस ने पकड़ा है। उनकी दुकानों में छापेमारी कर पुलिस ने बड़ी मात्रा में एप्पल कंपनी के डुप्लीकेट एसेसरीज भी बरामद किए हैं। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।
एप्पल कंपनी के क्षेत्रीय अफसरों को जानकारी मिली थी कि पुराना बस स्टैंड स्थित राजीव प्लाजा में कई मोबाइल दुकानों में एप्पल कंपनी के एसेसरीज के नकली उत्पादों को असली बताकर बेचा जा रहा है। जानकारी होने पर कंपनी के मुंबई के जांध अधिकारी विशाल सिंह राजीव प्लाजा में स्थित जय माता दी मोबाइल शाप, व्हीके मोबाइल पाइंट, व्हीके मोबाइल शाप, आशा मोबाइल पहुंचे और एप्पल के उत्पादों की जानकारी जुटाई। तब पता चला कि इन दुकानों में एप्पल कंपनी के नाम से नकली एडाप्टर, केबल, मोबाइल कवर सहित एसेसरीज बेचा जा रहा है। इसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत तारबाहर थाने में की।
पुलिस ने दी दबिश, बड़ी मात्रा में नकली उत्पाद बरामद
कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर तारबाहर TI देवेश सिंह राठौर ने अपनी टीम के साथ मोबाइल दुकानों में दबिश दी, तब जांच के दौरान जय माता दी मोबाइल शाप, व्हीके मोबाइल पाइंट, व्हीके मोबाइल शाप, आशा मोबाइल में एप्पल कंपनी के नकली उत्पाद मिले। लिहाजा, पुलिस ने तोरवा निवासी दुकान संचालक पंकज कृपलानी (31 साल), चकरभाठा के कैलाश भगतानी (31 साल), तोरवा के दिनेश लोकवानी (38 साल) और विनोद भगतानी (35 साल) को पकड़ लिया। उनके खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।