गुरुआस्था समाचार
कोटा विधायक अटल के बयान पर भड़के हिंदूवादी संगठन, फूंका पुतला, कहा… कांग्रेस नेता धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे हैं
बिलासपुर – छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र में प्रार्थना सभा भवन के उद्घाटन और धर्मांतरण के मुद्दे पर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के बयान से नाराज हिंदूवादी संगठन ने उनका पुतला दान किया। इसे लेकर राजनीति गरम हो गई है। कांग्रेस नेता और कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के भगवाधारी गुंडा वाले बयान पर हिंदूवादी संगठनों का आक्रोश भड़क गया।
भाजपा नेता प्रबल प्रताप जूदेव ने इस मुद्दे को लेकर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव पर सीधे हमला बोला था। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक पर धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। इसके बाद अटल ने उन्हें रतनपुर के किसी भी गांव में दोबारा घुसने की हिम्मत करने पर जशपुर जैसा हाल होने की चेतावनी दे डाली थी
इस मामले में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस नेता छत्तीसगढ़ में ईसाईकरण को बढ़ावा दे रहे हैं, इसका यह उदाहरण है। शुक्ला ने कहा कि अटल श्रीवास्तव मिशनरियों के गुंडे बनकर काम न करें। उन्हें जशपुर जाकर देखना चाहिए कि हालात क्या हैं?उनके नेताओं को भी जशपुर से ठीक करके ही भगाया गया था। श्रीवास्तव निर्वाचित और सर्वसमाज के जनप्रतिनिधि हैं। धर्मांतरण का कुचक्र रचने वाले मिशनरियों का सहयोग न करें। सनातनी व्यवस्था के व्यक्ति होने के नाते मेरी सलाह है कि वो सनातन के विरोध में हो रहे किसी काम में सहयोग न करें।
सुशांत की खुली चुनौती
विधायक सुशांत शुक्ला ने कांग्रेस नेताओं को खुली चुनौती देते हुए कहा कि क्षेत्र के किसी भी गांव में घुसने से रोकने के सवाल पर कहा – जिसे रोकना है रोक लें। जब-जब हमको जाना होगा हम जाएंगे। क्षेत्र में जाने से कोई नहीं रोक सकता, जिसमें जितनी ताकत है, वो चाहे तो आजमा लें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक को इस तरह से प्रशासन को धमकाना नहीं था।शासकीय भवनों पर कब्जा कर चर्च में परिवर्तित किया जा रहा है, अगर जरूरत पड़ी तो बुलडोजर यानी योगी बाबा के मॉडल से भी उन्हें जवाब मिलेगा।
भाजपा के जिला महामंत्री मोहित जायसवाल ने कहा कि कोटा में कांग्रेस के विधायक बनने के बाद क्षेत्र में लगातार धर्मांतरण की बाढ़ आ गई हैं। हिंदू समाज के लोगों को मतांतरित करने के लिए मिशनरी के लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। वनांचल क्षेत्र में धर्मांतरण का खेल किया जा रहा है।