गुरुआस्था न्यूज़ प्रतिनिधि रायपुर
वाटर फिल्टर से पानी की जगह निकला गांजा,अदरक बोरी के नीचे मिली 2 करोड़ की चंदन की लकड़ी
रायपुर – बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले में तस्करी के दो बड़े मामले 48 घंटे के भीतर पुलिस ने पकड़े हैं. एक मामले में गांजा तस्करी करते आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से 1 करोड़ 30 लाख रुपये का अनुमानित गांजा पकड़ा गया है. जबकि दूसरे मामले में चंदन की लकड़ी की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. पकड़ी गई चंदन की लकड़ियों की कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. कोंडागांव पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में शुक्रवार और चंदन की लकड़की की तस्करी मामले में बीते गुरुवार को कार्रवाई की.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गांजा तस्करी के आरोप में मेटाडोर जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया है. पकडे़ गए आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. मामले का खुलासा करते हुए एसपी दिवयंग पटेल ने बताया की नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मर्दापाल तिराहे पर बनाए चेक पोस्ट में मेटाडोर की चेकिंग की गई तो उसमे 290 पैकेट में गांजा बरामद हुआ. गांजा को विशाखापटनम से हरियाणा ले जाया जा रहा था. गांजा तस्करी को रोकने के लिए नेशनल हाइवे में पुलिस ने जगह जगह चेक पोस्ट बनाये हुए हैं.
पुलिस के मुताबिक चेक पोस्ट से गुजरने वाली गाडियों की जांच की जाती है. इसके कारण अक्सर गांजा पकड़ में आ जाता है. इस बार पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने वाटर फिल्टर के अंदर गांजा रखा था. वाहनों की चेकिंग के दौरान वाटर फिल्टर से पानी की जगह गांजा निकला. एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा गांजा तस्कर हर बार नए नए तरीके अपनाकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश करते हैं. इस बार भी पुलिस से बचने के गांजा तस्कर ने वाटर फिल्टर बनाकर उसके अंदर गांजा छिपा रखा था.
अदरक के नीचे छिपाया था चंदन लकड़ी
कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि एक दिन पहले ही गुरुवार को चंदन की लकड़ियों की तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि 4 व्यक्ति एक कत्थे रंग के आइसर प्रो 1095 मेटाडोर के डाले में अवैध रूप से सफेद चंदन की लकड़ी लेकर नेशनल हाइवे 30 से जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहे हैं. कोंडागांव में नाकाबंदी की गई. कुछ देर बाद मुखबिर सूचना अनुसार कत्थे रंग के आइसर प्रो 1095 मेटाडोर जगदलपुर की ओर से रायपुर की ओर आते दिखायी दी. जिसे रोकने पर वाहन में चार व्यक्ति बैठे मिले. चारों को वाहन से उतारकर के उनका नाम पता पूछने पर ड्राइवर सीट पर बैठे हुये व्यक्ति ने अपना नाम अब्दुल अजीज व बगल में बैठे व्यक्तियों ने अपना नाम सैयद परवेज, जयंथ एन. एवं संजीत बारा बताये.
पुलिस ने जब वाहन की तलाश की तो हैरान रह गई. क्योंकि डाले में फिल्मी स्टाइल से अदरक की बोरियों के नीचे छिपाकर सफेद चंदन की लकड़ियां रखीं थी. लकड़ियों का वजन 985 किलोग्राम है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है. दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.