गर्लफ्रेंड ने प्रेमी को पिटवाकर कराया गिरफ्तार : युवक की शिकायत पर पुलिस वाली प्रेमिका पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

गर्लफ्रेंड ने प्रेमी को पिटवाकर कराया गिरफ्तार : युवक की शिकायत पर पुलिस वाली प्रेमिका पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई 

बिलासपुर – वर्दी वाली प्रेमिका ने पहले पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर अपने बॉयफ्रेंड की जमकर पिटाई करा दी। जब युवक ने इस मामले की शिकायत SP से की, तब युवती ने पुलिस से मिलकर उल्टा युवक के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करा दी।

पुलिस ने भी वर्दी वाली युवती पर कार्रवाई करने के बजाए उल्टा युवक को ही गिरफ्तार कर लिया है। युवक का आरोप है कि युवती को सरकारी नौकरी मिलने से पहले उसके साथ अफेयर था। अब पुलिस विभाग में नौकरी मिलने के बाद युवती ने ब्रेकअप कर लिया।

महिला आरक्षक और युवक के बीच चार साल से अफेयर था, तब युवती पढ़ी लिखी बेरोजगार थी। इस बीच उसकी पुलिस विभाग में नौकरी मिल गई और वह कॉन्स्टेबल बन गई, जिसके बाद से युवती ने उससे ब्रेकअप कर लिया। फिर मोबाइल से बात करना भी बंद कर दी। युवती ने पुलिस को बताया कि युवक अब भी उसके पीछे पड़ा है। युवती ने युवक को समझाने की कोशिश की। इसके बाद भी वह मोबाइल पर कॉल करता रहा। युवती ने उसे समझाते हुए कॉल करने से मना किया।

इसके बाद भी युवक उससे बात करने की कोशिश करता था। परेशान होकर उसे अपना मोबाइल बंद करना पड़ा। फिर युवक उसकी ड्यूटी वाली जगह पर भी पहुंच जाता था। इससे परेशान होकर युवती ने सिविल लाइन थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेमी युवक की शिकायत पर नहीं की कोई कार्रवाई

युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि बीते 7 जुलाई को युवती ने उसे मिलने के बहाने बुलाया था, तब बारिश हो रही थी। इस पर उसे रेनकोट लेकर बेलगहना आने के लिए कहा। जब वह बेलगहना पहुंचा, तब महिला आरक्षक ने अपने साथी पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों के साथ उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे युवक बेहोश हो गया। इसके बाद उसे उसके घर छोड़कर आ गए। शिकायत करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। इस दौरान उसके साथियों ने युवक का मोबाइल भी तोड़ दिया, जिसमें कई सबूत थे।

इस घटना के करीब एक सप्ताह तक सूरज डरा-सहमा रहा। उसे कुछ नहीं सूझ रहा था और वह मानसिक रूप से काफी परेशान था। डर के कारण वह बेलगहना चौकी में शिकायत भी दर्ज नहीं करा सका। बाद में एसपी से शिकायत करने के बाद अब उल्टा पुलिस ने उसके खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया है।

सूरज ने अपनी शिकायत में बताया कि युवती ने उससे प्यार के संबंध में कई बार पूछा, उसे भरोसा नहीं हुआ तो उसे मेला ले जाकर उसके हाथ में उसने प्रेमिका की नाम का टैटू भी गुदवा लिया था। युवक ने बताया कि वह युवती की बहन की शॉपिंग का खर्च भी उठाया करता था। यहां तक आरक्षक बनने के बाद भी उसने अपनी प्रेमिका को स्कूटी खरीदने के लिए 53 हजार रुपए दिए थे।

जानिए वर्दी वाली प्रेमिका की पूरी कहानी….

मस्तूरी क्षेत्र के लावर में रहने वाला सूरज गेंदले प्राइवेट जॉब करता है। पास के ही गांव की युवती उसकी दूर की रिश्तेदार है। उससे मिलते-जुलते दोनों के बीच दोस्ती हो गई। फिर दोनों एक दूसरे को चाहने लगे। दोनों के बीच करीब चार साल से अफेयर चलता रहा। इसी दौरान युवती को पुलिस विभाग में नौकरी मिल गई और कॉन्स्टेबल के पद पर उसकी पोस्टिंग हो गई, जिसके बाद युवती का उसका बर्ताव उसके प्रेमी के प्रति बदल गया।

युवती ने पहले अपनी व्यस्तता के बहाने उससे बातचीत करना कम कर दी, फिर दूरी बनाने लगी। इसके बाद उसने ब्रेकअप कर लिया और मोबाइल रिसीव करना भी बंद कर दी। सूरज को यह सब समझ नहीं आया। बाद में उसे पता चला कि उसकी प्रेमिका की किसी दूसरे युवक से दोस्ती हो गई है और नजदीकियां बढ़ गई है। इससे वह परेशान रहने लगा और युवती से बातचीत करने की कोशिश करता रहा। इधर, युवती ने उसे मिलने के बहाने बुलाकर उसकी बेरहमी से पिटाई करवा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *