गुरुआस्था समाचार
इंस्टा पर दोस्ती फिर ब्लैकमेलिंग, प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर किया वायरल, रायपुर से पकड़ाया आरोपी युवक
बिलासपुर – युवती से दोस्ती कर युवक उसे ब्लैकमेल करने लगा। लड़की ने जब उससे बातचीत बंद कर दी, तब उसकी तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया में अश्लील मैसेज पोस्ट करने लगा। युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली युवती ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह कॉलेज स्टूडेंट है। दो साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए रायपुर के पुरानी बस्ती निवासी विनय समुद्रे से उसकी दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों आपस में बातचीत करने लगे। बातचीत के बाद युवक उससे मिलने भी आता रहा। तभी युवक ने उसकी निजी तस्वीरें भी ले ली थी।
युवक अपनी नानी के घर मोपका आया था, तब उसने युवती को मिलने के लिए बुलाया था। इसकी जानकारी युवती के परिजनों को हुई, तब उन्होंने उसे समझाइश दी और युवक से मिलने के लिए मना किया। इसके बाद लड़की ने उससे दोस्ती तोड़ दी और बातचीत करना बंद कर दिया।
युवती ने पुलिस को बताया कि ब्रेकअप के बाद आरोपी विनय उसकी तस्वीर दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। वह बदनामी के डर से युवक से बातचीत करने लगी। फिर धीरे-धीरे कर वह उससे पीछा छुड़ाने लगी, तब युवक ने युवती के भाई को जान से मरवाने की धमकी दी। इसके बाद उसने उसकी तस्वीर को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपलोड कर गंदे मैसेज करने लगा। युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया है।