झूठ का सहारा लेकर चुनाव तो जित लिए, लागू करने में पसीने छूट रहे हैं, इसलिए कानून के आड़ में गुंडागर्दी पर उतारू है सरकार-अमर , पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

झूठ का सहारा लेकर चुनाव तो जित लिए, लागू करने में पसीने छूट रहे हैं, इसलिए कानून के आड़ में गुंडागर्दी पर उतारू है सरकार-अमर ,

बिलासपुर – डरता वही है जिसका आचरण एवं नियत ठीक ना हो वही डरपोक होता है उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने जिला भाजपा बिलासपुर द्वारा नेहरू चौक में आयोजित प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा लागू किए गए काला कानून के विरोध में जेल भरो आंदोलन के दौरान कही श्री अग्रवाल ने भूपेश सरकार को डरपोक बताते हुए कहा कि 19 बिंदु के काला कानून जो सरकार ने लागू किए हैं वह गैरकानूनी है। यह कानून सरकार ने हड़बड़ा कर एवं डरकर लागू किया है क्योंकि विधानसभा चुनाव के दौरान झूठ का सहारा लेकर बड़े-बड़े वादे कर प्रदेश की जनता को ठग तो लिया लेकिन अब जो वायदे कांग्रेस ने किए थे अब उसे लागू करने में एवं पूरा करने में पसीने छूट रहे हैं कर्मचारियों से लेकर किसानों से लेकर प्रदेश के आम जनमानस में भूपेश सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश दिखने लगा है अब कांग्रेस को डर सताने लगा है

इसलिए इस काले कानून के आड़ में आंदोलन कर रहे मितानिन हो शासकीय कर्मचारी हो चाहे अन्य संगठन या संस्थाएं इनकी आवाज को दबाने के लिए इस प्रकार के षड्यंत्र रच कर गुंडागर्दी पर यह सरकार उतारू हो गई है श्री अग्रवाल ने कहा कि जिस दिन यह कानून प्रदेश में लागू किया गया उसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने इस काला कानून को वापस लेने का अल्टीमेटम सरकार को दे दिए थे कि अगर यह काला कानून सरकार वापस नहीं लेती है भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश भर में सरकार के एवं इस काला कानून के विरोध में जेल भरो आंदोलन करेगी उसी कड़ी में आज 16 मई को पूरे प्रदेश के साथ-साथ बिलासपुर जिले में जिला भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर द्वारा जेल भरो आंदोलन कर रही है

श्री अग्रवाल ने कहा की भारत की पूर्व प्रधानमंत्री रहे श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने विपक्षी दलों को दबाने के लिए उन्हें कुचलने के लिए देशभर में आपातकाल लगाया था उस आपातकाल का भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ देश भर की जनता ने खुलकर विरोध किया था एवं भारतीय जनता पार्टी ने जेल भरो आंदोलन भी किया 19 महीने बाद देश की जनता ने इंदिरा गांधी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंका तो भूपेश बघेल के इस काला कानून से भारतीय जनता पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता इनके काले कानून को तोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी के हजारों हजारों कार्यकर्ता इस काला कानून का विरोध करते हुए जेल भरो आंदोलन में शामिल हुए हैं श्री अग्रवाल ने कहा कि आगामी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने तैयार बैठी है बस समय का इंतजार है

2023 में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देश एवं राष्ट्र हित के लिए सदैव आगे रहते हैं उसी तरह इस काले कानून का विरोध करने भीषण गर्मी के बावजूद लोगों की मौजूदगी यह बताती है कि अब प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ लोग एकजुट हो चुके हैं प्रदेश की सरकार को बहुत जल्द खान फेंकने के लिए आम जनता यार बैठी हुई है इस मौके पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवननी मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी बेलतरा विधायक रजनी सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत पूर्व सांसद लखन लाल साहूमहिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडे पूजा विधानी गुलशन ऋषि घनश्याम कौशिक मोहित जयसवाल किशोर राय आर विभा राव भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरजीत सिंह दुआ

विक्रम सिंह अजीत सिंह भोगल जुगल अग्रवाल चंद्र प्रकाश मिश्रा संदीप दास अरविंद बोलर नीर्मल जिवनानी, मनीष अग्रवाल विजय ताम्रकार श्याम साहू उदय मजूमदार महेश चंद्रिकापुरे प्रवीर सेनगुप्ता धीरेंद्र केसरवानी बंधु मौर्य राजेश सिंह ठाकुर निखिल केसरवानी प्रकाश यादव शेखर पाल विजय सिंह हरि गुरु दुर्गेश पांडे जय श्री चौकसे प्रवीण दुबे सैयद मकबूल अली महेश चंद्रिकापुरे महर्षि वाजपेई मोनू रजक रोशन सिंह दिलीप नारायण गोपी थारवानी कमल कौशिक विनोद सोनी पल्लव धर स्नेह लता शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *