गुरुआस्था समाचार
नींद में आबकारी विभाग, इधर पुलिस ने भाजपा नेता के ढाबे से पकड़ी अवैध शराब
रतनपुर – धर्मनगरी में नए साल के आगमन पर ढाबों, होटलों में अवैध रूप से शराब बेचने और पिलाने वालों पर कार्रवाई की है। एसपी राजनेश सिंह ने नए साल की तैयारियों को लेकर होटल, ढाबा, लॉज को चेक करने व नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने सभी थानेदारों को निर्देशित किया था।
रतनपुर पुलिस ने भाजपा नेता के ढाबे में छापा मारा वहां से अवैध शराब बरामद की इस बीच कार्रवाई से नाराज भाजपा नेता जयप्रकाश कश्यप पुलिस को भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता बता धौंस जमाने की कोशिश करता रहा लेकिन पुलिस पर इस रौब का कोई असर नहीं हुआ और ढाबा संचालक पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थर्टी फर्स्ट की रात पुलिस ने रतनपुर बायपास स्थित जय ढाबे में मुखबिर की सूचना पर दबिश दी ढाबा संचालक और कर्मचारी पुलिस को देख के शराब की बोतले बाहर फेंकने लगे पुलिस ने बाकायदा इसका वीडियो बनाया और शराब की बोतले जप्त किया । संचालक कश्यप खुद को भाजपा कार्यकर्ता और पूर्व पार्षद बता कर दबाव बनाने की भरपूर कोशिश करता रहा लेकिन उसकी एक नहीं चली और आबकारी एक्ट में कार्रवाई कर दी गई यह कोई पहला मौका नहीं है जो ढाबा संचालक पर कार्रवाई का इसके पहले भी पुलिस ने कई बार उसे चेतावनी दी थी लेकिन इसके बाद भी वो ढाबे में अवैध शराब का कारोबार कर रहा था।
रतनपुर पुलिस के द्वारा अवैध गॉजा, शराब व कबाड़ के व्यापारियों व अवैध काम करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। नववर्ष पर 01 जनवरी व 02 जनवरी के बाद भी अवैध कार्य पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।