गुरुआस्था समाचार
बिजली कंपनी ने जारी किया बयान : टाॅवर का लोहा चुराने वाला व्यक्ति बिजली विभाग का मैनेजर या कर्मचारी नहीं,
बिलासपुर – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर ने क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल के हवाले से एक बयान जारी किया है। जिसमें चोरी का लोहा बेचते हुए गिरफ्तार आरोपी को कंपनी का मैनेजर होने से इनकार किया है।
27 अप्रैल 2022 को विभिन्न समाचार पत्रों में बिजली टावर का लोहा चुराने वालों को पकड़ने संबंधी समाचार प्रकाशित हुआ है। कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ है कि बिजली टावर का लोहा चुराने वाला व्यक्ति बिजली विभाग का मैनेजर है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने विभागीय PRO के माध्यम से बयान जारी कर बताया है कि बिजली टावर का लोहा चुराने वाला व्यक्ति बिजली विभाग का न तो मैनेजर है और न ही बिजली विभाग में किसी पद पर कार्यरत है। समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रकरण की जांच कराई गई। जांच उपरांत पाया गया कि मनोहर सिंह सलाम नाम का कोई भी व्यक्ति विद्युत विभाग में कार्यरत नही है।
श्री पटेल ने सी.एस.पी.डी.सी.एल. बिलासपुर क्षेत्र के अधिकारियों को सजग व सतर्क रहने की हिदायत दी है। साथ ही उन्होने कहा है कि नियमित तौर पर लाईनों व उपकरणों की पेट्रोलिंग की जाये। साथ ही निश्चित समयावधि के भीतर रखरखाव भी सुनिश्चित किया जाये। गौरतलब है कि मंगलवार को पुलिस ने एक ब्यक्ति को बिजली टावर का लोहा कबाड़ी को बेचते हुए पकड़ा था। पूछताछ में आरोपी मनोहर सिंह सलाम ने अपने आपको बिजली विभाग का मैनेजर बताया था।