गुरुआस्था समाचार
एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के सीएम, बीजेपी देगी बाहर से समर्थन ,
पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से जारी महाराष्ट्र का सियासी उठापटक आज बेहद अप्रत्याशित मोड़ पर आ गया. सभी कयासों को धता बताते हुए बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे को अपने विधायकों का समर्थन देने का ऐलान कर दिया. हर तरफ की बाजी पलट गई.
बीजेपी के भी कुछ लोगों को इसकी भनक नहीं थी. हर कोई यह मानकर चला रहा था कि देवेंद्र फडणवीस राज्य का अगला मुख्यमंत्री होंगे, लेकिन सियासी दांवपेंच इस करवट आकर बैठेगा, यह अप्रत्याशित था. बहरहला शाम 7ः30 बजे एकनाथ शिंदे राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनेंगे.
एकनाथ शिंदे गुट के विधायक गोवा के होटल में मना रहे हैं जश्न
जैसे ही एकनाथ शिंदे को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा की, वैसे ही गोवा के होटल में ठहरे शिंदे गुट के विधायकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया.
महाराष्ट्र को मजबूत सरकार मिलेगी-शिंदे
शिंदे ने कहा, राज्य की जो अपेक्षा हुई थी, उसको पूरा करने के लिए दिन रात काम किया जाएगा. एक मजबूत सरकार महाराष्ट्र मे देखने को मिलेगी. केंद्र सरकार भी राज्य सरकार के साथ मिल कर काम करेगी. लोगो की अपेक्षा पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगे.
बीजेपी ने शिवसैनिकों का सम्मान किया-शिंदे
बीजेपी और शिवसेना ने मिल कर चुनाव लड़ा था, हमे पूरा समर्थन मिला. हमें दुर्भाग्य से हमे ये कदम उठाना पड़ा. हमने महाराष्ट्र की जनता के लिए यह कदम उठाया. उन्होंने कहा, देवेंद्र फडणवीस जी के पास संख्याबल था, लेकिन उन्होंने बालासाहब के शिवसैनिक को सम्मान दिया है. इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद.
बीजेपी ने शिवसैनिकों का सम्मान किया-शिंदे
बीजेपी और शिवसेना ने मिल कर चुनाव लड़ा था, हमे पूरा समर्थन मिला. हमें दुर्भाग्य से हमे ये कदम उठाना पड़ा. हमने महाराष्ट्र की जनता के लिए यह कदम उठाया. उन्होंने कहा, देवेंद्र फडणवीस जी के पास संख्याबल था, लेकिन उन्होंने बालासाहब के शिवसैनिक को सम्मान दिया है. इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद.