
गुरुआस्था समाचार
19 करोड़ बरामदगी मामले में IAS पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार को ईडी ने किया गिरफ्तार,
झारखंड सरकार की माइनिंग सेक्रेटरी आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (Pooja Singhal) के बेहद खास और उसके चार्टेड अकाउंटेंट सुमन कुमार के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED ) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. शनिवार शाम को सुमन कुमार की गिरफ्तारी की पुष्टि की गई. ये गिरफ्तार आरोपी वही शख्स है जिसके रांची स्थित आवास से शुक्रवार को छापेमारी के दौरान करीब 19 करोड़ 31 लाख रुपये की नकदी समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज को ईडी ने जब्त किया. इस रकम के बारे में ऐसा शक जताया जा रहा है कि इसका कनेक्शन पूजा सिंघल समेत कई अन्य बड़े आरोपियों के साथ हो सकता है. लिहाजा मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तार से तफ़्तीश की जा रही है.
अगर छापेमारी की बात करें तो ईडी की टीम द्वारा मनरेगा घोटाला से जुड़े मामले में और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के रांची आवास सहित चार राज्यों में 18 लोकेशन पर छापेमारी की गई थी. ईडी की टीम ने झारखंड, बिहार, ओडिशा, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल में 18 लोकेशन पर छापेमारी को अंजाम दिया. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान कई बड़े घोटाले से जुड़े दस्तावेजों सहित और पिछले कई सालों से मनरेगा घोटाले से जुड़े मामले में मनी लॉन्ड्रिंग करने वाले कई अधिकारी, नेताओं के खिलाफ महत्वपूर्ण इनपुट्स और उनसे जुड़े कई बेनामी संपत्तियों के दस्तावेजों को भी जब्त किये गये हैं. जांच एजेंसी द्वारा विस्तार से हर इनपुट्स को खंगाली जा रही है.