गुरुआस्था समाचार
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते बिलासपुर में बढ़ रहा कोरोना 100 से ज्यादा हुए एक्टिव केस
बिलासपुर – स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रहे हैं। बुधवार को एक ही दिन में 19 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। विभाग ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सेंपलिंग और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी एक दिन में महज 500 से कम लोगों की जांच की जा रही है। जबकि, रोज 2400 लोगों की जांच करने का टारगेट रखा गया है।
पिछले तीन दिनों के भीतर जिन्हें भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो रही है, उनमें सभी शहरी क्षेत्र के हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि शहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लोग कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूमक नहीं हैं। यही वजह है कि उनकी लापरवाही के चलते एक बार फिर कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। स्थिति यह है कि रोज मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
सरकारी अस्पताल के डॉक्टर और पदाधिकारी यह जरूर कह रहे हैं कि भीड़ से बचे और मास्क लगाएं। लेकिन, उनके अस्पतालों में लगने वाली भीड़ नियंत्रित नहीं है। न ही स्टाफ कोरोना गाइड लाइन का पालन कर रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी जिला अस्पताल और सिम्स के मरीजों को हो रही है।