गुरुआस्था समाचार
ड्रग्स की तस्करी : ट्रेन के अटेंडेंट के सहारे सप्लाई, हाईप्रोफाइल पार्टी के लिए लाई 5.93 ग्राम ड्रग्स के साथ पकड़ाया ,
राजधानी एक्सप्रेस में हाई प्रोफाइल पार्टियों में इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रग्स मौली (MDMA) की तस्करी करने का मामला सामने आया है। बिलासपुर पुलिस ने ट्रेन के अटेंडेंट को 5.93 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह शहर में हाई प्रोफाइल पार्टी करने वालों के पास इसे खपाने आया था। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस की एंटी सायबर एंड क्राइम यूनिट (ACCU) को जानकारी मिली कि तारबाहर के साईं मंदिर के पास एक युवक संदिग्ध हालत में घूम रहा है और उसके पास नशे का सामान है। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान टीम ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया।
उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से क्रिस्टल मेथ/ गति/ बर्फ ड्रग्स मिला, जिसे देखकर पुलिस हैरान रह गई। पूछताछ में उसने अपना नाम ओमकुमार जाटव पिता सूर्यज्ञान (21) बताया। वह द्वारिका दिल्ली व स्थाई निवासी किरवाड़ा करौली राजस्थान का रहने वाला है।
पुलिस ने उससे पूछताछ की, तब उसने बताया कि वह ट्रेन में अटेंडर बेसिस पर साफ-सफाई खाना और सामान सप्लाई का काम करता है। युवक राजधानी एक्सप्रेस में सवार होकर दिल्ली से बिलासपुर आया था। पुलिस अब आरोपी युवक से पूछताछ कर और जानकारी जुटा रही है। साथ ही यह जानने की कोशिश में है कि वह ड्रग्स को कहां खपाने के लिए आया था।
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अब ट्रेनों में नशे के सामानों की तस्करी पर RPF और GRP की भूमिका पर उठे सवाल उठने लगा है। बताया जा रहा है कि RPF और GRP में आपसी तालमेल नहीं है, जिसका फायदा तस्कर उठा रहे हैं। यही वजह है कि अब ट्रेनों में गांजा, शराब के साथ ही नशे के दूसरे सामानों की भी तस्करी होने लगी है।