गुरुआस्था समाचार
जिला पंचायत सभापति का प्रयास : खुंटाघाट व घोंघा जलाशय से निस्तारी के लिए छोड़ा गया पानी..
बिलासपुर – खुंटाघाट और घोंघा जलाशय से बेलतरा, कोटा और मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को निस्तारी के लिए पानी मिलता है और ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी की शुरुआत से ही जलस्तर नीचे चला गया था। तालाब भी सूख गए थे इसलिए ग्रामवासियों को जलस्तर नीचे चले जाने के कारण पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था,तलाब के साथ-साथ बोर और हैंडपंप भी जलस्तर नीचे चले जाने के कारण दम तोड़ रहे थे इसलिए बेलतरा मस्तूरी और कोटा क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों के द्वारा खुंटाघाट और घोंघा जलाशय को खोले जाने की मांग की जा रही थी।
जिला पंचायत अध्यक्ष,सभापति व सदस्यों ने किया प्रयास
ग्रामीण क्षेत्रों से जलाशय को खोले जाने की लगातार मांग आने पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान व अंकित गौरहा ने ग्रामीण क्षेत्रों में सभी जिला पंचायत के सभापति, सदस्यों और स्थानीय सरपंचों से भी इस विषय में चर्चा की इसके बाद जिला प्रशासन से चर्चा कर त्वरित जलाशय को खोले जाने का निर्णय लिया। जिसके बाद आज स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में खुंटाघाट जलाशय को ग्रामीण क्षेत्रों में निस्तारी के लिए पानी देने हेतु खोला गया।
एस डी ओ के के सिंह ने बताया कि अभी खूंटाघाट जलाशय में 91% पानी है तथा घोंघा जलाशय में 61% पानी है हम अभी लगातार 15 दिनों तक पानी पहुंचाने का काम करेंगें जिससे ग्रामीणों को पानी की किल्लत न हो इन 15 दिनों में लगभग 15 से 20% तक पानी छोड़ा जाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,सुरेश सिंह चौहान,सभापति अंकित गौरहा,राजेश्वर भार्गव,जिला पंचायत सदस्य गोदावरी बाई कमलसेन,दामोदर सिंह क्षत्रीय, नीरज जायसवाल,धर्मेंद शास्त्री,सुनील श्रीवास,पवन धीवर,अवधेश कमलसेन, सुभाष टंडन,संजू सिंह चौहान, यूनुस मेमन,जयराज दीक्षित, संतोष बघेल,धर्मेंद्र देवांगन, विजय जयसवाल,संतोष मिश्रा,गुरु मानिकपुरी, कमल सिंह,जल संसाधन विभाग से के.के.सिंह,कमलेश सिंह,वी.डी.दिवान उपस्थित रहें।