खुलासा : चोरी के चार मामले का 2 शातिर चोर और एक महिला गिरफ्तार, 1 स्कूटी, लाखों के सोने एवं चांदी के आभूषण जब्त, पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

खुलासा : चोरी के चार मामले का 2 शातिर चोर और एक महिला गिरफ्तार, 1 स्कूटी, लाखों के सोने एवं चांदी के आभूषण जब्त 

बिलासपुर – तोरवा थाना क्षेत्र में घटित चोरी के मामले में बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 16-17.02.2024 के दरम्यानी रात देवरीखुर्द निवासी कोयला व्यापारी आकाश सिंघल के मकान में हुई चोरी सहित कुल 04 मकानों में चोरी करने वाले शातिर चोर पका उर्फ प्रकाश जेम्स, ओम प्रकाश को इस मामलें में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोने, चांदी के आभूषणों को बाजार में खपाने में प्रकाश जेम्स की मां श्रीमती इंदू साहू द्वारा सहयोग किया जाता था, इसलिये महिला को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है। चोरी से प्राप्त रकम से आरोपी पका उर्फ प्रकाश जेम्स 01 होण्डा एक्टिवा स्कूटी खरीदा था, जिसे जप्त किया गया है। कुल 04 मामलों में चोरी किये गये सोने, चांदी के आभूषण जप्त किये गये हैं जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 15 लाख रूपये हैं।

सम्पत्ति संबंधी अपराधों के मामलें में शामिल अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही एवं अपराधों की रोकथाम हेतु जिले में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग पाईंट निर्धारित कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बाहर से आकर ठहरे हुये डेरा वाले/फेरीवालों, संपत्ति संबंधी मामलों में पूर्व में जेल से रिहा हुये अपराधियों के संबंध में जांच कर वर्तमान में सक्रियता संबंधी जानकारी इकट्ठा कर सभी अपराधियों का बायोडाटा तैयार किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधिक पृष्ठभूमि एवं संदिग्ध चरित्र के व्यक्तियों पर निगाह रखी जा रही थी, तभी देवरीखुर्द अटल आवास निवासी पका उर्फ प्रकाश जेम्स और ओम प्रकाश के बारे में मुखबिरों से सूचना मिल रही थी कि दोनों संदिग्धों के जीवन शैली में काफी बदलाव देखा जा रहा है, जो मंहगे-मंहगे कपड़ों का उपयोग एवं खाने-पीने में पैसा खर्च कर रहें है। इसी बीच दिनांक 16-17.02.2024 के दरम्यानी रात देवरीखुर्द थाना तोरवा निवासी आकाश सिंघल के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना घटित हो गई।

इस मामले के जांच दौरान सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर 02 संदेहियों पका उर्फ प्रकाश जेम्स निवासी देवरीखुर्द एवं ओम प्रकाश निवासी देवरीखुर्द के रूप में पहचान हुआ था। संदेही पका उर्फ प्रकाश जेम्स एवं ओम प्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया की साथ मिलकर कुल 04 मकानों में ताला तोड़कर चोरी किया है। चोरी से प्राप्त सोने, चांदी के आभूषण को बाजार में खपाने के लिए उसने अपनी मां श्रीमती इंदू साहू को दिया है। आरोपी पका उर्फ प्रकाश जेम्स, उसके साथी ओम प्रकाश एवं आरोपिया इंदू साहू के कब्जे से चोरी किये गये सोने, चांदी के आभूषण एवं स्कूटी का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 15 लाख रूपये है को जप्त किया गया है।

आरोपियों ने बताया कि 08.09.23 को मुन्ना होटल गली देवरीखुर्द में अनिता शर्मा के मकान में, 27.11.23 को देवरीखुर्द के अमृत लाल यादव के मकान में,  04.02.2024 को देवरीखुर्द कृष्णानगर निवासी शैलेन्द्र श्रीवास्तव के मकान में एवं 16-17.02.2024 को हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी देवरीखुर्द आकाश सिंघल के मकान में चोरी किया है। चोरी के संबंध में थाना तोरवा में अप.क्र. 465/2023, 629/2023, 54/2024 एवं 63/2023 धारा 457, 380 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध है। सभी मामलों में आरोपीगण को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *