गुरुआस्था समाचार
निगम का चला बुलडोजर : बिलासा ताल के सामने पोल फैक्ट्री सहित नूतन चौक में हटाया अवैध कब्जा,
बिलासपुर – सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने अभियान छेड़ दिया है। सोमवार को कोनी स्थित बिलासा ताल के सामने बाउंड्रीवाल और शेड निर्माण कर लगाए पोल फैक्ट्री पर निगम की टीम ने बुलडोजर चलवा दिया। वहीं, नूतन चौक से लेकर सीएमएचओ ऑफिस तक अवैध कब्जा लगाए गए 26 गुमटी व ठेलों को जब्त कर लिया।
नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत ने शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने अतिक्रमण और भवन शाखा विभाग की टीम को अवैध कब्जा हटाने लगातार कार्रवाई के लिए कहा है। उनके निर्देश पर सोमवार को अतिक्रमण विभाग की टीम कोनी पहुंची, जहां बिलासा ताल के सामने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बाउंड्रीवाल बना लिया गया था और शेड बनाकर पोल और प्लेट निर्माण किया जा रहा था, जिस पर निगम की टीम ने बुलडोजर चलाकर बाउंड्रीवाल और शेड को तोड़ दिया।
इसी तरह नगर निगम की टीम ने सोमवार की शाम सीपत रोड और नूतन चौक के आसपास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान नूतन चौक से लेकर सीएमएचओ ऑफिस तक शासकीय जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर इस मार्ग पर फूटपाथ पर लगाए गए 26 ठेले व गुमटियों को जब्ती की कार्रवाई की।
सरकंडा क्षेत्र के सीपत चौक से लेकर नूतन चौक और हुंडई चौक के साथ ही राजकिशोर नगर सहित आसपास के इलाकों में सड़क किनारे ठेलेवालों का जमावड़ा लगा रहता है, जिसके कारण ट्रैफिक बाधित होती है और जाम की स्थिति बनी रहती है। शिकायत पर नगर निगम की टीम जब यहां कार्रवाई करने पहुंचती है, तब ठेलेवाले गायब हो जाते हैं। इसके बाद बाकी दिनों में फिर से ठेलों की लाइन लगी रहती है।