बिलासपुर में कोरोना विस्फोट:एक ही दिन में 21 नए संक्रमित मिले, एक्टिव केस 75 हुए , पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

बिलासपुर में कोरोना विस्फोट:एक ही दिन में 21 नए संक्रमित मिले, एक्टिव केस 75 हुए ,

बिलासपुर में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां एक ही दिन में 21 नए मरीज मिले हैं। यह जून महीने का सबसे बड़ा आंकड़ा है, जिसमें एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं। इसके बाद एक्टिव केस 75 हो गए हैं। इधर, राज्य शासन के आदेश के बाद भी स्वास्थ्य विभाग का अमला अलर्ट नहीं हुआ है। यही वजह है कि कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। न तो रेलवे स्टेशन में जांच कराई जा रही है और न ही एयरपोर्ट में जांच की व्यवस्था की गई है।

जून के दूसरे सप्ताह से कोरोना का संक्रमण प्रदेश के साथ ही जिले में फैलने लगा है। इसकी वजह यह है कि दूसरे राज्यों से घूम कर लौटे लोग संक्रमण लेकर आ रहे हैं। संक्रमित मरीजों के ट्रेवल हिस्ट्री में इस बात का खुलासा हुआ है। महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली जैसे महानगरों में कोरोना का संक्रमण ज्यादा है। वहां से लौटने वाले लोग संक्रमित मिल रहे हैं। यही वजह है कि राज्य शासन ने एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनों के साथ ही दूसरे राज्यों से आने वालों की जांच के लिए सैंपल लेने के आदेश दिए हैं।

गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

कोरोना संक्रमण की भयावह रूप सब ने देखा है। बावजूद इसके लोग अब भी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि वर्तमान समय संवेदनशील है। ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। लेकिन, अभी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

इन क्षेत्रों से मिले है मरीज

मंगलवार को जिन इलाकों में नए मरीज मिले हैं, उनमें बसंत कॉम्प्लेक्स सीपत रोड निवासी 29 वर्षीय युवती के साथ ही 56 वर्षीय अधेड़ व 35 वर्षीय महिला, अशोक नगर निवासी एक ही परिवार के चार सदस्य, मंगला निवासी एक ही परिवार के चार सदस्य, अशोक नगर सरकंडा निवासी 22 वर्षीय युवती, मेंटल हास्पिटल सेंदरी से 26 वर्षीय युवक, क्रांतिनगर में रहने वाले एक ही परिवार को दो सदस्य, मस्तूरी निवासी 42 वर्षीय पुरूष, हाईकोर्ट कालोनी निवासी 34 वर्षीय युवक, बिल्हा निवासी 24 वर्षीय युवती, ग्राम गनियारी निवासी 66 वर्षीय महिला और निराला नगर निवासी 37 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *