गुरुआस्था समाचार
बिजली कटौती को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, लालटेन लेकर पहुंचे विधुत कार्यालय
बिलासपुर – पिछले कुछ दिनों से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे बेतहाशा बिजली कटौती को लेकर आमजनता हलकन है।प्रतिदिन जिस तरह से घंटो बिजली कटौती से आम जनता परेशान हैं उसे लेकर जनता में भारी आक्रोश है।यही वजह है कि अब जनता के साथ राजनीतिक पार्टियां भी इसके विरोध में आ गई है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के द्वारा बिलासपुर जिले के ब्लॉक मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया गया।बिलासपुर से लगे तिफरा में भी धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथो में लालटेन लेकर प्रदर्शन किया
वही बिजली कटौती के साथ अब 1 जुलाई से बिजली दरों पर वृद्धि के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने विरोध जताया है ।यही वजह है बिजली कटौती के विरोध में ब्लॉक स्तर पर कांग्रेसियों के विरोध प्रदर्शन के बाद विद्युत मंडल मुख्यालय के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर समस्या के निदान की मांग की गई है क्योंकि एक जुलाई से प्रति यूनिट पंद्रह से बीस पैसे की वृद्धि बिजली के दरों में होने जा रही है।
यही वजह हैं की इस पर विरोध के स्वर शुरू हो गए हैं जो आने वाले समय में निश्चित तौर पर बढ़ेगा