प्रतिनिधि गुरुआस्था समाचार
बालौदा बाजार मामले में शक के घेरे में आए कांग्रेस विधायक , SIT ने की ढाई घंटे पूछताछ
बालौदा बाजार में हुए आगजनी और हिंसा के मामले में भिलाई नगर कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को बार-बार नोटिस जारी किया जा रहा था. इसको लेकर वह सोमवार, 22 जुलाई को विधानसभा सत्र के बाद सीधे बालौदा बाजार पहुंचे. यहां उन्होंने एसपी से मुलाकात की और कोतवाली जाकर मामले में अपना पूरा पक्ष सामने रखा. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व वाली SIT ने उनसे 100 सवाल पूछे. करीब ढाई घंटे तक चली इस पूछताछ में डेढ़ घंटे तक अकेले देवेंद्र यादव से पूछताछ की गई. साथ ही, 1 घंटे तक उनके पीए देवेश पाणिग्रही से पूछताछ हुई.
भाग रहे थे कांग्रेस विधायक
10 जून को बालौदा बाजार के दशहरा मैदान में सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी मौजूद थे. प्रदर्शन के बाद हिंसा और आगजनी की घटना को प्रदर्शनकारियों ने अंजाम दिया था. घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने एसआईटी टीम गठित की. इस प्रदर्शन में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की मौजूदगी को लेकर भाजपा की तरफ से आरोप भी लगाए गए थे.
साथ ही, सोशल मीडिया पर देवेंद्र यादव की दशहरा मैदान में मौजूदगी दिखाते हुए वीडियो वायरल किया गया था. उनकी मौजूदगी पर पूछताछ के लिए कोतवाली ने तीन नोटिस जारी किए थे. साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व में सीट भिलाई नगर स्थित देवेंद्र यादव की निवास कार्यालय पूछताछ के लिए पहुंची थी. लेकिन, इस दौरान भी वह नहीं मिले थे.
विभिन्न विषयों का जवाब दिया-देवेंद्र यादव
पूछताछ के बाद मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र यादव ने कहा कि पुलिस ने विभिन्न विषयों में पूछताछ की है. सभी विषयों पर उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए जवाब दिया है. पुलिस के दबाव के सवाल पर कहा कि आपको लगता है कि मुझ पर दबाव बनाया जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि मीडिया को पूरी जानकारी नहीं दी गई है. 15 मई को बाहर जाने के लिए टिकट बुक कर लिया था इसकी जानकारी पुलिस को थी कि मैं 22 जुलाई को छत्तीसगढ़ पहुंच रहा हूं. इसके बावजूद पुलिस मेरे निवास पहुंची और मीडिया में वीडियो फोटो करवाई है.
पुलिस ने देवेंद्र यादव से पूछे 100 सवाल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि कोतवाली में पूछताछ के दौरान पुलिस ने देवेंद्र यादव के साथ ही उनके पीए देवेश पाणिग्रही से भी पूछताछ की है. विधायक से घटना के संबंध में 100 सवाल पूछे गए हैं. डेढ़ घंटे तक देवेंद्र यादव से और बाकी समय उनके पीए से पूछताछ हुई है. विधायक से किस तरह के प्रश्न पूछे गए के सवाल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण के विवेचना में होने का हवाला देकर सवाल को टालते नजर आए.