गुरुआस्था समाचार
कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और बिना मुख्यमंत्री के मर्जी के यह संभव नहीं -डॉ रमन सिंह,
बिलासपुर – पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज बिलासपुर पहुंचे विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव की तैयारी आरंभ कर दी है डॉ रमन ने छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी राय रखी अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि, सिर्फ टीएस सिंहदेव ही नहीं बल्कि कांग्रेस के कई और नेता अपनी ही पार्टी से नाराज है। कांग्रेस के अंदर की विभाजन रेखा स्पष्ट रूप से सामने आ गई है।
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के अब निर्णय लेने का समय आ गया है जब जब उनसे पूछा गया कि क्या नाराज टी एस सिंह देव के लिए भाजपा के द्वार खुले हैं? तो उन्होंने साफ कहा कि. राजनीति में संभावनाएं कभी खत्म नहीं होती, लेकिन निर्णय उन्हें लेना है।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इस सरकार ने विकास को रोक दिया है हर तरफ केवल भ्रष्टाचार नजर आ रहा है यही भ्रष्टाचार इस सरकार को ले डूबेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के संरक्षण में रेत माफिया, शराब माफिया, कोल माफिया और लैंड माफिया लूट का बाजार चला रहे हैं हर तरफ वसूली का खेल जारी है कलेक्टर और एसपी के पद आईपीएल की तरह नीलाम हो रहे हैं ईडी की कार्यवाही ने पूरे देश में छत्तीसगढ़ को शर्मिंदा किया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के आईएएस अधिकारियों से ईडी ने 150 करोड़ रुपए जप्त किए हैं, जो प्रदेश सरकार की कार्यशैली को उजागर करती है उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और बिना मुख्यमंत्री के मर्जी के यह संभव नहीं है।