गुरुआस्था समाचार
आर.एस बागड़िया के खिलाफ एसपी से शिकायत, 420 के आधा दर्जन जुर्म पहले से है दर्ज,एसपी पारूल माथुर ने सरकण्डा टीआई को कार्रवाई के दिए निर्देश ,
बिलासपुर- शहर का आदतन ठग आर.एस बागड़िया शुभम विहार मंगला निवासी कई लोगों को अपने झाँसे में ले चुका है आर.एस बागड़िया के खिलाफ ठगी के दर्जनों जुर्म शहर के विभिन्न थानों में दर्ज है दीगर राज्य में भी आर.एस बागड़िया लोगों को अपने झाँसे में लेकर ठगी की अपराध को अंजाम दे चुका है हाल ही में अनूपपुर जेल से उच्च न्यायालय से जमानत पर रिहा हुआ है वर्तमान में आर.एस बागड़िया के खिलाफ पीड़ितों की शिकायत पर सिविल लाइन,सकरी तथा सरकण्डा थाना की पुलिस जाँच कर रही है
प्रदीप अग्रवाल निवासी अज्ञय नगर के अनुसार आर.एस बागड़िया ने प्रदीप से दिनांक 5/10/2021 को खसरा क्रमांक 1/1 रकबा 0.219 हेक्टेयर भूमि के कागजात तैयार करने के ऐवज में इकरारनामा कर 12 लाख रूपए आरटीजीएस के माध्यम से ले लिये,बाद में प्रदीप अग्रवाल को रकम वापसी की जगह आर.एस बागड़िया ने चेक क्रमांक 120910 थमा दिया जो चेक बाउंस हो गया।प्रदीप अग्रवाल रकम वापसी के लिए आर.एस बागड़िया से लगातार संपर्क करता रहा,लेकिन आर.एस बागड़िया ने रकम को वापस नही किया,प्रदीप को अंत मे ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद प्रदीप अग्रवाल ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना में की।
दूसरे पीड़ित सरकण्डा निवासी श्यामू सिह के अनुसार आर.एस बागड़िया की पत्नी अरविंदर कौर ने 10 लाख रुपए बयाना लेकर हल्का क्रमांक 45/26 में स्थित खसरा क्रमांक 96/23(3) स्तार क्रमांक 08,भू खण्ड 22/29 रकबा 1980 वर्गफुट भूमि का बिक्री इकरारनामा कर दिया,बाद में श्यामू सिह को जमीन नामांतरण नही होने का हवाला देते हुए जमीन बिक्री नही किया गया साथ ही रकम भी वापस नही किया,अंत मे श्यामू सिह को ठगी का अहसाह हुआ,श्यामू सिह ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना में की।
तीसरी पीड़िता पारिजात कालोनी निवासी संगीता कुमारी के अनुसार आर.एस बागड़िया से संगीता की 2020 में मुलाकात हुई,इस दौरान संगीता को आर.एस बागड़िया ने 1100 वर्गफुट की जमीन पर मकान बनाकर देने की बात कहकर 44 लाख रुपए में सौदा किया,सौदा अनुसार संगीता कुमारी ने आर.एस बागड़िया से जमीन का इकरारनामा करा लिया तथा संगीता ने तय स्वरूप अलग-अलग दिनांक को खाता स्तान्तरण के माध्यम से आर.बागड़िया को 20 लाख रुपए दे दिया जिसके बाद आर.एस बागड़िया ने संगीता को नही जमीन दी और नही लिये रकम को वापस किया अंत मे संगीता ने दिनांक 15 नवंबर 2021 को इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना में की।
42 लाख रुपए के ठगी की शिकायत पर महीनों बाद भी जाँच अधूरी
1.संगीता कुमारी को शिकायत किये 8 माह बीत गया सिविल लाइन पुलिस की जाँच अधूरी।
2.प्रदीप अग्रवाल निवासी अज्ञय नगर को शिकायत किये 6 माह बीत गया सिविल लाइन पुलिस की जाँच अधूरी।
3.श्यामू सिह कपिल नगर निवासी को शिकायत किये 2 माह बीत गया सकरी पुलिस की जाँच अधूरी।
आर.एस बागड़िया ठगी के जुर्म से बचने के लिए पीड़ितों के नाम पर पुलिस में करता है झूठी शिकायत
ठगी को अपना धंधा बना चुका आर.एस बागड़िया उर्फ रसपाल बागड़िया ठगी की अपराध को अंजाम देने के बाद पीड़ितों के नाम पर ही पुलिस में सूदखोरी का शिकायत करता है जैसा कि पूर्व में सिविल लाइन थाना में मनोज केशरवानी की शिकायत पर आर.एस बागड़िया के खिलाफ 420 का जुर्म दर्ज है इस मामले भी ठगी करने के बाद आर,एस बागड़िया ने मनोज पर सूदखोरी का आरोप लगाया गया लेकिन पुलिस ने जाँच उपरांत आर.एस बागड़िया के खिलाफ 420 का जुर्म दर्ज कर लिया।
क्या कहते अधिकारी
शिकायत के आधार पर जाँच की जा रही है पैसे का लेनदेन सरकण्डा में हुआ है इसलिए सरकण्डा पुलिस को जाँच करने के लिए निर्देशित किये गए है जाँच के बाद विधिवत कार्यवाही की जाएगी;पारुल माथुर (एसपी बिलासपुर)
ठगी के मामलों में जाँच के बाद ही एफआईआर दर्ज की जाती है जाँच के बाद विधिवत कार्यवाही की जाएगी; पौरुष कुर्रे (सकरी थाना प्रभारी)