कॉलेजों की परीक्षा अब ऑन लाइन होगी, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था न्यूज़

गुरुआस्था न्यूज़

कॉलेजों की परीक्षा अब ऑन लाइन होगी, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

रायपुर। प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की परीक्षा ऑन लाइन लेने के आदेश जारी कर दिए है। विभाग ने यह आदेश मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के निर्देश के बाद जारी किया है। प्रदेश में NSUI के कार्यकर्ता लगातार ऑफ लाइन परीक्षा के बजाए ऑन लाइन परीक्षा लेने की मांग करते आ रहे थे।

यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन परीक्षा को लेकर NSUI लगातार विरोध कर रही थी। पिछले दिनों परीक्षा का टाइम टेबल जारी होने के बाद भी NSUI ने अपनी आपत्ति जतायी थी और आनलाइन परीक्षा करने की मांग की थी। अब प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है कि यूनिवर्सिटी की परीक्षा आनलाइन की जाय। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छात्रों ने उनसे आनलाइन एग्जाम की मांग की थी, इस संबंध में निर्देश दे दिया गया है। इधर माना जा रहा है कि जल्द ही विश्विविद्यालय की तरफ से आनलाइन परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी किया जा सकता है।

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 16 अप्रैल से ली जानी है। इसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। अब मुख्यमंत्री के आदेश के बाद ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कि ये परीक्षाएं ऑनलाइन तरीके से हो सकती हैं। ऐसा हुआ तो कॉलेज जाकर स्टूडेंट्स को परीक्षा देने की जरूरत नही होगी। पिछले साल कोविड -19 संक्रमण की वजह से परीक्षाएं ऑनलाइन भी हुई थी । इस बार हो रही परीक्षा में 1 लाख 82 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *