गुरुआस्था समाचार
बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला आयोजन ,
बेलतरा – 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर संकुल केंद्र बेलतरा में भव्य बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टाल एवं कबाड़ से जुगाड़ टी एल एम का प्रदर्शित किया गया। विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया । जिसे लोगों ने बहुत सराहा कबाड़ से बनाए गए शिक्षण सामग्री का आगंतुक सभी मेहमानों द्वारा निरीक्षण किया गया एवं सराहा गया ।रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय आय प्रतियोगी को सम्मानित किया गया पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय प्रतियोगी को सम्मानित किया गया।।इस कार्यक्रम में आसपास के गांव से पालक गण नागरिक गण संकुल के सभी शालाओं के बच्चे शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अतिथि एबीईओ अखिलेश तिवारी, शीतल दास मानिकपुरी, रामफल कौशिक, उमलेश जायसवाल, गगन कौशिक पालक गण गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। संकुल के शालाओं के शिक्षक शिक्षिका तुकाराम गुप्ता, योगेश्वर कश्यप, विद्यानंद कश्यप, मनमोहन सिंह राकेश कश्यप, पवन मरावी परमेश्वर प्रधान, मुकेश भारद्भाज, शंकर भारद्वाज, दिनमणी कश्यप, सुभाष पैकरा कु, खुशी मरावी, श्रीमती चमेली खारसे, श्रीमती मंजु चन्द्राकर, प्रतिक्षा अवस्थी, श्रीमती रजनी धिरवी, श्रीमती सुभद्रा सिंह, श्रीमती पूनम पैकरा, श्रीमती वैदेही तंवर का कार्यक्रम में सहयोग रहा। हाई स्कूल के प्राचार्य महोदीया एवं सभी स्टाफ का सहयोग प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के सफल संचालन एवं सफल बनाने में संकुल समन्वयक रामपुरी ताम्रकार का विशेष योगदान रहा जिनके प्रयासों से यह कार्यक्रम सफल हो पाया।
कार्यक्रम को सभी लोगों द्वारा सराहा गया । बाल मेला से प्रभावित होकर विभिन्न प्राइवेट स्कूल के बच्चे एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया और इंस्टॉल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जिसमें शिशु मंदिर बेलतरा ,स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर बेलतरा उपस्थित रहा।