गुरुआस्था समाचार
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू का 18 अप्रैल को नामांकन फार्म दाखिल करेंगे ,दिग्गजों का होगा जमावड़ा
बिलासपुर – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू का 18 अप्रैल को नामांकन फार्म दाखिल करेंगे। इसके पहले भाजपा की विशाल रैली निकलेगी। कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर करीब साढ़े 11 बजे मुख्यमंत्री समेत भाजपा के दिग्गज नेता तोखन साहू का नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने जमा करेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कोरबा,जशपुर और बिलासपुर पहुंचकर भाजपा प्रत्याशियों के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में भाजपा के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 18 अप्रैल को साढ़े 11 बजे बिलासपुर प्रवास पर होंग। 11 बजकर 35 मिनट पर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी तोखनसाहू के नामांकन दाखिल के समय शिरकत करेंगे।
इसके पहले भाजपा प्रत्याशी रैली के साथ जिला कार्यालय पहुंचेंगे। नामांकन दाखिल करते समय मुख्यमंत्री के अलावा भाजपा के दिग्गज नेता अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, धरमजीत सिंह, सुशांत शुक्ला विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। नामांकन दाखिल के बाद मुख्यमंत्री साय सीधे कोरबा के लिए रवाना होंगे। नामांकन रैली के बाद प्रत्याशी सरोज पाण्डेय के साथ नामांकन दाखिल करेंगे।