गुरुआस्था समाचार
छत्तीसगढ़ के पत्रकार दंपति ने महाराष्ट्र में जाकर किया कन्यादान
अमरनाथ यात्रा के दौरान हुई मित्रता, फणसे परिवार के बेटी का कन्यादान के लिए मिला सौभाग्य•••
बेलतरा बिलासपुर – मित्रता एक ऐसा संबंध है जिसे निभाने के लिए मन और विचार बिल्कुल शुद्ध होने की जरूरत होता है इसी कड़ी में बिलासपुर छत्तीसगढ़ से पत्रकार दंपत्ति राधेश्याम मिथिला देवी कोरी ने महाराष्ट्र नागपुर में जाकर मित्र की बेटी का कन्यादान कर सौभाग्य प्राप्त किया।
फणसे परिवार अमरावती वाले से अमरनाथ यात्रा के दौरान हुई थी परिचय दोनों परिवारों के बीच प्रेम बढ़ता गया संतोष अनीता फणसे की एक सुपुत्र एवं सुपुत्री है सुपुत्री का विवाह राधेश्याम मिथिला देवी कोरी के हाथों कन्यादान करवाने का फैसला लेते हुए उन्हें आमंत्रित किया आमंत्रित को स्वीकार करते हुए कोरी परिवार ने 26 11 2022 दिन शनिवार को नागपुर के गणनायक सभा गृह /142 नंदनवन चौक शिक्षक सहकारी बैंक के सामने पानी ग्रहण कन्यादान सौ• कां• अंजलि संग चि• गणेश (संजय) संपन्न हुई।
इस अवसर पर कोरी परिवार एवं फणसे परिवार के सदस्य गण संतोष अनीता फणसे, राधेश्याम मिथिला (राधा) कोरी, संजय किशन राव फणसे- पुष्पा देवी, ऋषिकेश संजय फणसे, संजय वामन राव काले- किरण देवी, प्रशांत प्रभाकर गुल्हाने-सुषमा देवी, हर्ष, दर्शन, यस, शिव, श्रावणी, वंश, डुग्गू, रिदय, दीया, लक्षु वल्लवी रहे।