गुरुआस्था समाचार
रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मातृ पितृ पूजन एवं सत्संग का आयोजन ,
रायपुर -14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाकर पतन की खाई में जा रही युवा पीढ़ी को संत श्री आशारामजी बापू ने मातृ पितृ पूजन का सुंदर विकल्प दिया ताकि युवा अपने माता पिता का आदर सत्कार कर महान बन सके । यह पावन पर्व भारत में ही नहीं विदेशों में भी बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है ।
इसी परिप्रेक्ष्य में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मातृ पितृ पूजन दिवस एवं सत्संग का आयोजन बापूजी के कृपा पात्र शिष्य श्री रामा भाई एवं कृपा पात्र शिष्या सुशीला बहन के सान्निध्य में स्थानीय रावणभाट। मैदान में रविवार 12 फरवरी को दोपहर 3 बजे से किया गया है ।
आयोजन समिति के श्री राम दयाल पाटीदार-रायपुर, श्री अनूप तिवारी-बिलासपुर एवं श्री चंदू भाई-दुर्ग ने बताया कि यह एक विशाल ‘मातृ-पितृ पूजन’ कार्यक्रम होगा जिसमें साधकों के अलावा अन्य NGO, सामाजिक व धार्मिक संगठन सहित हजारों लोग भाग लेंगे ।
समस्त छत्तीसगढ़ वासियों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील अखिल छत्तीसगढ़ श्री योग वेदांत सेवा समिति ने की है।