गुरुआस्था समाचार
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : 6 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी अनुसार चुनाव की तारीखों की घोषणा होने वाली है। इलेक्शन कमीशन ने चुनाव कराने की तैयारी कर ली है।
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद अब तक विधानसभा चुनाव चार बार हो चुके है। संयोग से हर बार छत्तीसगढ़ में अक्टूर महीने में ही आदर्श आचार संहिता लगी है। संभावना जताई जा रही है कि अक्टूबर महीने के दूसरे सप्ताह तक छत्तीसगढ़ समेत अन्य चारों राज्यों में चुनाव की घोषणा हो सकती है। इसके साथ ही आचार संहिता भी लग सकती है।
बता दें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। तमाम पार्टियां पूरे जोश के साथ चुनावी अभियान फूंक दिया है। कई पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी हैं। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। लोग आचार संहिता और चुनाव की घोषणा को लेकर कयास लगाने लगे हैं। ऐसे में पिछले 4 विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा देखें तो साफ जाहिर होता है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक पांचों राज्यों के चुनावों की घोषणा हो सकती है।
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन छत्तीसगढ़ में आज है। राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले आज पत्रकार वार्ता जो कि दोपहर एक बजे निर्वाचन ऑफिस में की जाएगी। मतदाता सूची जारी होते ही कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद अब तक छत्तीसगढ़ में 4 बार विधानसभा चुनाव हुए है। संयोग की बात है कि छत्तीसगढ़ में अक्टूबर महीने में ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हुई है।