गुरुआस्था समाचार
बाबा महाकाल की सवारी पर थूकने का मामला: ढोल-नगाड़े के साथ आरोपियों का घर तोड़ने पहुंचा प्रशासन,
मध्य प्रदेश के उज्जैन में भगवान महाकाल की सवारी पर थूकने के मामले में अब प्रशासन एक्शन मोड पर आ गई है. मंगलवार सुबर पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम आरोपियों का मकान तोड़ने की कार्रवाई करने पहुंची. महाकालेश्वर भगवान की सवारी के दौरान विशेष समुदाय के कुछ युवकों द्वारा थूकने का आरोप लगा था. आरोपियों के खिलाफ दंगा और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था.
एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि पिछले दिनों एक बडे़ धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उज्जैन शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई थी.
एडिशनल एसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया था. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई थी. अपराधियों को पुलिस के द्वारा चिन्हित किया गया है. नगर निगम और रेवेन्यू की टीम को उनके बारे में जानकारी दी गई. आज नगर निगम, रेवेन्यू और पुलिस की टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने कहा कि अवैध अतिक्रमण हटाना होता है तो नियम के अनुसार पहले वहां मुनादी कराई जाती है. फिर विधिवत रूप से अवैध अतिक्रमण हटाया जाता है. उसी नियम के अनुसार यह कार्रवाई भी की गई है.
बाबा महाकाल की सवारी पर थूकने के मामले में आरोपियों के मकान को तोड़ा जा रहा है. इस कारर्वाई के बाद विधायक रामेश्वर शर्मा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया है. मामला सामने आने के बाद विधायक ने सरकार से कार्रवाई की मांग की थी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
सावन के दूसरे सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी शिप्रा नदी से लौटती है और खारा कुआं थाने के पास लोहै की टंकी से होकर गुजरती है. इस दौरान खारा कुआं इलाके में बने घरों की बालकनी और छत से कुछ असामाजिक तत्वों ने पानी पीकर थूक दिया था. मामले का वीडियो वायरल हुआ तो हिंदू संगठनों भड़ गए. लोगों ने खारा कुआं थाने का घेराव किया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया था.