गुरुआस्था समाचार
लापरवाह व्यवस्था : दस्तावेज सत्यापन के लिए तारीख घोषित कर भूल गए अधिकारी ,सैकड़ों युवा होते रहे परेशान ,
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 168 पदों पर संविदा भर्ती होनी है। 11 हजार 2 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। 6734 आवेदन पात्र पाए गए। वहीं 4268 आवेदन निरस्त हो गए। पात्र उम्मीदवारों की सूची जारी करने के साथ ही शिक्षा विभाग ने 1 पद के लिए 5 आवेदकों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाने के लिए 21 से 23 जून की तिथि घोषित कर दी थी।
इस बीच न ही शिक्षा विभाग फाइनल सूची जारी कर पाई और न ही उम्मीदवारों को सूचना दी। बुधवार को 150 से अधिक उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन के लिए स्वामी आत्मानंद शेख गफ्फार अंग्रेजी माध्यम स्कूल तारबाहर पहुंच गए। यहां ताला बंद मिला। उम्मीदवार डीईओ कार्यालय पहुंचे तो उन्हें पता चला कि पूर्व में घोषित तारीख स्थगित करते हुए अब सत्यापन के लिए 26 से 28 जून तक लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में बुलाया गया है।
यह सूचना स्वामी आत्मानंद के नोडल अधिकारी रामेश्वर जायसवाल ने वेबसाइट पर भी अपलोड नहीं की थी। न ही उम्मीदवारों को सूचना भेजी गई थी।