गुरुआस्था समाचार
सड़क दुर्घटना में कार में लगी आग , पत्रकार समेत तीन की मौत,
बीती रात रतनपुर पेंड्रा रोड पर रात करीब 1:30 से 2:00 के बीच कार के पेड़ से टकराने से कार में आग लग गई जिसमें अब तक 3 लोगों के मरने की पुष्टि हो रही है। अब धीरे-धीरे मृतकों की भी पहचान होने लगी है। बताया जा रहा है कि इस हादसे से पहले बिलासपुर का पत्रकार शाहनवाज खान अपने साथी अभिषेक कुर्रे के साथ दो युवतियों को लेकर बिलासपुर के एमिगोज बार गया था जहां सब ने शराब पी और फिर इन लोगों ने चांपी जलाशय स्थित पचरा रिसोर्ट जाने का प्लान बनाया। इनके कुछ दोस्तों ने चारों को जाते भी देखा।
दावा किया जा रहा है इनमें से एक युवती रास्ते में ही उतर गई जिसकी अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है । वही इनके साथ बाल्को कोरबा निवासी याशिका मनहर भी मौजूद थी जो बिलासपुर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रही है। उनकी कार रात में हादसे का शिकार हो गई जिसमें समीर उर्फ शाहनवाज, आशिका मनहर और अभिषेक कुर्रे की मौत हो गई। चौथी लड़की की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है, लेकिन उसका नाम विक्टोरिया बताया जा रहा है। फिलहाल उसका मोबाइल बंद मिल रहा है, लेकिन उसका लोकेशन भी घटनास्थल के आसपास होने से यह माना जा रहा है कि उसकी भी मौत हो चुकी होगी, क्योंकि कार की पिछली सीट पर 2 शव बुरी तरह से चिपके हुए हैं। शायद इनमें से एक विक्टोरिया हो। यह भी हो सकता है कि विक्टोरिया रास्ते में कहीं उतर गई हो ।
शाहनवाज राजकिशोर नगर का रहने वाला था। वह अपने साथी अभिषेक कुर्रे के साथ रिंग रोड पल्लव भवन के पास स्थित एक मकान में रहता था। अभिषेक के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। दावा किया जा रहा है कि घटना वाले दिन अभिषेक कुर्रे की शादी के लिए लड़की पसंद करने ये लोग नवागढ़ गए थे। वही मरने वाली युवती आशिका मनहर की पहचान कोरबा निवासी के रूप में हुई है ।पुलिस ने चेन और कड़ा से समीर की पहचान की। वही गले की चेन के आधार पर याशिका की पहचान हुई है। कुछ अन्य सामान के जरिए अभिषेक कुर्रे को पहचाना गया है। अब फॉरेंसिक एक्सपर्ट यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि कार में कितने लोग सवार थे। यह सभी लोग पचरा रिसॉर्ट में छुट्टी मनाने जा रहे थे लेकिन इससे पहले हादसे का शिकार हो गए।