गुरुआस्था समाचार
भाजपा का शानदार होली मिलन समारोह ,फाग गीतों के धुन पर झूमे पूर्व मंत्री एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष,
भाजपा बिलासपुर द्वारा आज वरिष्ठ पार्षद बंधु मौर्या के निवास मधुबन रोड दयालबंद बिलासपुर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल , पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष हर्षिता पांडेय उपस्थित थे
उक्त अवसर पर अमर अग्रवाल जी ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और कहां की इस वर्ष के अंत में पूरे प्रदेश में खेला जाएगा भगवा मय होली तथा पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरने का कार्य किया तथा उन्हें इस होली सत्ता परिवर्तन करने का संकल्प लेने कहां
नागडा देख खुद रोक नहीं पाए पूर्व मंत्री
होली मिलन समारोह के अवसर पर फाग गीतों का आयोजन किया गया था जिसमें नगाड़े की थाप सुनकर पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता अमर अग्रवाल खुद को रोक नहीं पाए तथा खुद नगाड़ा बजाने बैठ गए इसके साथ ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक उनके साथ फाग गीत में सुर साधने लगे।
हर कार्यकर्ता तक खुद पहुंचे नेता
वैसे तो सदैव कार्यकर्ताओं द्वारा अपने नेताओ को रंग लगाया जाता है परंतु इस बार भाजपा नेताओ ने खोज खोज कर हर एक कार्यकर्ता को रंग एवं गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं
भूपेश सरकार की अंतिम सरकारी होली
होली मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं से बात बात में अमर अग्रवाल ने कहा कि मुख्य मंत्री जी का आखिरी सरकारी होली है ये इसके बाद तो जनता उन्हें घर बिठा देगी।उक्त अवसर पर भाजपा बिलासपुर के सभी मंडल अध्यक्ष , महिला मोर्चा के अध्यक्ष, युवा मोर्चा के अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।