बैलेट मतपत्रों के रखरखाव में लापराही को लेकर भाजपा का ज्ञापन ,उम्रदराज, दिव्यांगो व चुनाव कमियों को डाक मतपत्र उपलब्ध नहीं कराने के भी लगाएआरोप , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

बैलेट मतपत्रों के रखरखाव में लापराही को लेकर भाजपा का ज्ञापन ,उम्रदराज, दिव्यांगो व चुनाव कमियों को डाक मतपत्र उपलब्ध नहीं कराने के भी लगाएआरोप ,

बिलासपुर –  भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर के भाजपा प्रत्याशियों एवम चुनाव संचालकों ने 2023 विधानसभा चुनाव में बैलेट मतपत्रों द्वारा हुए मतदान की मतपेटियों को असुरक्षित ढंग से जिला मुख्यालय के ट्रेजरी में संधारित किए जाने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आपत्ति जाहिर करते हुए ज्ञापन सौंपा भाजपा पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि पूरे छत्तीसगढ़ से इस तरह की शिकायतें मिल रही है ट्रेजरी जहां मतपत्रों को रखा गया है अनाधिकृत व्यक्तियों की आवा जाहि अत्यधिक हैं जिस कारण मतपत्रों में हेराफेरी की आशंका उत्पन्न हो रही है चुनाव कुछ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सत्तापक्ष के प्रति संलिप्तता की शिकायतें मिली है

अतः इस आशय से इनकार नहीं किया जा सकता कि राज्य सरकार के इशारों में नतीजों को प्रभावित करने के ध्येय से मतपत्रों से छेड़ छाड़ किया जा सकता है ज्ञापन देने आए पदाधिकारियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी से अपनी बात रखते हुए कहा कि इन मतपेटियों को बकायदा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ सी सी टी वी कैमरा की निगरानी में स्ट्रॉग रूम में संधारित किया जावे

ज्ञापन सौंपने आए भाजपा नेताओं ने जिला निर्वाचन आयोग पर 80 वर्ष से अधिक एवम दिव्यांग मतदाताओं तथा चुनाव ड्यूटी में कार्यरत नगर सेना व कोटवारों को डाक मतपत्र उपलब्ध नहीं कराने के भी आरोप लगाए जिला भाजपा नेताओं ने निर्वाचन आयोग को शिकायत की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की

इस अवसर पर लोरमी से भाजपा प्रत्याशी धरम जीत सिंह मस्तूरी विधायक डा कृष्णमूर्ति बांधी बेलतरा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला जिला महामंत्री मोहित जायसवाल जिला मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा समदरिया रमेश लालवानी तिलक साहू यादुराम साहू प्रदीप कौशिक रामू साहू नरेंद्र शर्मा बी पी सिंह दीपक सिंह अनिल झा नरेंद्र गोस्वामी राजेंद्र अग्रहरि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *