भाजपा का घोषणा पत्र शीघ्र : प्रदेश में चल रही है भाजपा की ऑंधी, मुफ्त की घोषणाओ वाली सरकार की दोहरी नीति से युवाओं में बढ़ा असंतोष – अमर , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

भाजपा का घोषणा पत्र शीघ्र : प्रदेश में चल रही है भाजपा की ऑंधी, मुफ्त की घोषणाओ वाली सरकार की दोहरी नीति से युवाओं में बढ़ा असंतोष – अमर

बिलासपुर – भाजपा के बिलासपुर विधानसभा के उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आज सिंधी कॉलोनी चांटापारा समेत कई वार्डों का दौरा कर मतदाताओं से जनसमर्थन मांगते हुए कहा कि पॉच साल में जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और शहर में कांग्रेस के विधायक है तब से यहॉं बढ़ते अपराधों से जनता त्रस्त हैं।

कांग्रेस के लोगों के लिए समाज संविधान और लोकतंत्र सहकारी संघवाद संघीय संस्थाओं की जगह सत्ता और एक परिवार की परिक्रमा ज्यादा मायने रखती है। सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने पवित्र गंगाजल हाथ में लेकर प्रदेश की माताओं-बहनों से शराबबंदी का वादा किया था लेकिन शराब को दूर करने के बजाय उन्होंने घर-घर शराब परोसना शुरू कर दिया।

महामारी के समय भी दवाईयों की चिंता छोंड़ सरकार ने घर घर शराब की सप्लाई को तवज्जो दी। उक्त बाते भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने आज जनसमर्थन यात्रा के दौरान की। इस दौरान श्री अग्रवाल ने आम जनता से भेंट कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए लोगों की समस्याए सुनी। उन्होंने बताया कि शहर में सर्वधर्म सम भाव का वर्चस्व रहा किन्तु आज आपराधिक गतिविधियों का वर्चस्व है। शहर में दिन दहाड़े बाहर से शूटर मंगाकर यहॉं गोली मार दी जाती है। पूरे शहर में आम आदमी दहशत में जी रहा है। जनता परेशान है। पॉंच साल में शहर का अपराधीकरण कर दिया गया है।

सायं सत्र मे रेलवे परिक्षेत्र में जन संपर्क करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कांग्रेस कि  सरकार में सबसे बड़ा नुकसान उन युवाओं का हुआ है जिन्हें नशे की गिरफ्त में ढकेल दिया गया। छत्तीसगढ़ के लाखों युवा नौकरी के लिए सी.जी.पी.एस.सी. और व्यापम की परीक्षाओं की तैयारी करते हैं लेकिन कांग्रेस की सरकार में लाखो युवाओं के सपने अधूरे रह गए। पीएससी के अध्यक्ष ने कांग्रेस नेताओं और अपने संबंधियों को नियुक्ति का ऐसा खेल खेला जिससे हर वर्ग का प्रतियोगी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

पांच वर्ष हो गए सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी नहीं हो सके। नई भर्ती के बाद कोरोना के नाम पर वेतन 30 प्रतिशत कटौती की जाती रही है। सरकारी कर्मियों की परिवीक्षा अवधि बिना किसी कारण के दो से तीन वर्ष कर दी गई] युवाओं को ऐसी सजा देश की किसी राज्य में नही मिली। मुफ्त की घोषणाएं करने वाली सरकार की यह दोहरी नीति युवा असंतोष का कारण बन गई है।

बीजेपी की सरकार आने पर सभी वर्गों के साथ युवा हितों के अनुकूल प्रासंगिक भर्ती प्रणाली अपनाई जाएगी ताकि राज्य के युवा तरक्की के सफर में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर सके। उन्होने राज्य स्थापना के 24वे वर्षगांठ पर बधाई देते हुए कहा, छत्तीसगढ़ राज्य भाजपा कि देन है और भाजपा ही इसे सवारेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *