आरक्षण पर भाजपा का हल्‍लाबोल : आरक्षण शून्‍य के लिए भाजपा विधायक-सांसदों ने कांग्रेस सरकार को ठहराया जिम्मेदार , पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

आरक्षण पर भाजपा का हल्‍लाबोल : आरक्षण शून्‍य के लिए भाजपा विधायक-सांसदों ने कांग्रेस सरकार को ठहराया जिम्मेदार ,

रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा से पारित आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर सियासत जारी है। कांग्रेस की जन अधिकार रैली के बाद भाजपा सांसद-विधायकों ने बुधवार को राजधानी के बाबा अंबेडकर चौक पर जमकर प्रदर्शन किया। भाजपा विधायक-सांसदों में प्रदेश में आरक्षण की शून्‍य स्थिति के लिए कांग्रेस की सरकार को जिम्मेदार ठहराया। भाजपा नेताओं ने आरोपों की बौछार की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मतांतरण, भ्रष्टाचार और आरक्षण के लिए राजनीति चल रही है।

अजजा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व नेता प्रतिपक्ष नंदकुमार साय ने कहा कि इस सरकार ने आदिवासी समाज की संस्कृ ति को चौपट करने के लिए सरकार सबकुछ दांव पर लगाने में लगी है। इस सरकार के उखाड़कर बाहर करना है। आज सभी को संकल्प लेना होगा, सभी आदिवासी समाज को संगठित करना पड़ेगा। भाजपा की सरकार बनी तो आदिवासियों के आरक्षण को ठीक किया जाएगा।

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी नाकामी छुपाने के लिए क्वांटीफाइबल डाटा आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने क्वांटीफाइबल डाटा आयोग का गठन किया गया था। जिस रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने आरक्षण विधेयक पारित कराया उसे सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं। विधानसभा में हमने एससी को 16 प्रतिशत देने की मांग की थी लेकिन ये कहते हैं कि सर्व सम्मति से पारित हुआ। यह आरक्षण का मामला है इसलिए हमने इसे पारित कराया मगर हमने दो संशोधन दिए थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आरक्षण नहीं देना चाहती है केवल राजनीति करना चाहती है। ये सरकार मतांतरण करा रही है। ईसाई मिशनरियों के लिए यह सरकार कारपेट बिछाती है और भाजपा नेताओं को जांच करने से रोका और उनके लिए बेरिकेड्स लगा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *