भाजपा ने बिलासपुर को खोदापुर बनाया तो कांग्रेस ने शहर को अपराधपुर में तब्दील कर दिया ,जनता इस बार विकल्प के रूप में “आप” को देगी समर्थन – डॉ उज्वला , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

भाजपा ने बिलासपुर को खोदापुर बनाया तो कांग्रेस ने शहर को अपराधपुर में तब्दील कर दिया ,जनता इस बार विकल्प के रूप में “आप” को देगी समर्थन – डॉ उज्वला 

बिलासपुर- 15 साल विकास के लिए ताकते रहे लोग पर बिलासपुर बन गया खोदापुर… फिर जिसे दिए मौका तो बन गया अपराधगढ़… बिलासपुर की दुखी जनता ने अब मन बना लिया बदलाव का। नामांकन के बाद “आप” की प्रत्याशी उज्वला कराड़े ने बीजेपी और काँग्रेस प्रत्याशियों पर किया तगड़ा प्रहार आज नामांकन के आखिरी दिन जहाँ कांग्रेसियों ने विशाल रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया तो वहीं बिलासपुर सीट से आप की महिला प्रत्याशी उज्ज्वला कराड़े ने भी नामांकन के दौरान दमखम दिखाया।

आप प्रत्याशी अपने विशाल समर्थकों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचीं और विधिवत नामांकन प्रक्रिया को पूरा किया। इस बीच मीडिया से बातचीत करते हुए आप प्रत्याशी ने दोनों ही बड़े दल भजापा और कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि 15 सालों तक बिलासपुर को खोदापुर बनाया गया और फिर बदलाव के बाद यह शहर अपराधपुर में तब्दील कर दिया गया। जनता पूर्व के नेतृत्व और वर्तमान नेतृत्व से दुखी है और बिलासपुर की जनता ने बदलाव का मूड बना लिया है। उन्होंने कहा कि जब वो जनसम्पर्क में निकलतीं हैं।

उन्हें लोगों का विशेषकर महिलाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 15 साल के मंत्री यदि 15 दिन भी बिलासपुर के लिए काम करते तो 2018 में हार का मुंह नही देखना पड़ता वही उन्होंने काँग्रेस विधायक शैलेष पांडेय पर की कटाक्ष करते हुए कहा कि साढ़े चार साल मे बिलासपुर के लिए कोई बड़ी उपलब्धि नही दे पाए ये बड़ी सोचनीय बात है।

जनता अब आप को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है ,और अब पूरी तरह से बदलाव के रूप में “आप ” को देख रही है बीजेपी की बी-टीम होने के आरोप पर जवाब देते हुए आप प्रत्याशी ने कहा कि जिसे जो कहना है वो कहते रहे, इन अफवाहों से उनका और प्रचार हो रहा है,असल में जो अफवाह उड़ा रहे हैं वो डरे हुए हैं। वही उन्होंने जनता से पूर्ण समर्थन मिलने की उम्मीद जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *