गुरुआस्था समाचार
भाजपा बिलासपुर, बिल्हा मस्तूरी से पुराने प्रत्याशियों को और बेलतरा, कोटा और तखतपुर में नए चेहरों को दे सकती है मौका
बिलासपुर – भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष इशारों में नए और युवा चेहरों पर दांव लगाने के संकेत देकर गए। उनके दौरे से राजनीतिक गतिविधियां और गोपनीय बैठकें तेज हो गई है। बिलासपुर, गुरुआस्था समाचार
बिल्हा और मस्तूरी से भाजपा पुराने प्रत्याशियों पर दांव लगा सकती है, लेकिन बेलतरा, कोटा और तखतपुर में नए चेहरों को मौका मिल सकता है।
इन तीनों सीटों के लिए दावेदारों की राजधानी की दौड़ भी शुरू हो चुकी है। इस बार भाजपा का पूरा प्रयास कोटा विधानसभा में कमल खिलाने के लिए वहां के स्थानीय चेहरे पर दांव लगाने का है।
वैसे भी कोटा के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय प्रत्याशी बनाने का सुझाव पार्टी फोरम में पहले ही दिया था । भाजपा संभाग में जातिगत वोटरों के फार्मूले पर टिकट दे सकती है। बीते विस चुनाव में जिले में ब्राह्मण समाज के एक प्रत्याशी को तखतपुर से टिकट दी थी।
सूत्रों की मानें तो इस बार भाजपा बेलतरा विधानसभा सीट से ब्राह्मण समाज के प्रत्याशी पर दांव लगा सकती है, क्योंकि यहां ब्राह्मण समाज के वोटर अधिक हैं। अभी वर्तमान में यहां से रजनीश सिंह विधायक है। अब देखना है कि हाल ही में भाजपा में शामिल हुए लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को पार्टी टिकट देती है या नहीं।
संगठन महामंत्री संतोष के निर्देश के बाद संगठन के पदाधिकारियों ने अलग-अलग मोर्चे की बैठकें शुरू कर दी है। ये सभी प्रांतीय संगठन मंत्री को रिपोर्ट करेंगे। ये बूथ, शक्ति केंद्रों तक पहुंचकर चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि भाजपा जिलाध्यक्ष के पास जिले के सभी विधानसभा सीटों के लिए दावेदारों की सूची आ गई है। यहां तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर प्रदेश कार्यालय को भेजा जाएगा, फिर टिकट किसे मिलेगी यह हाईकमान का फैसला होगा।