गुरुआस्था समाचार
भाजपा देश की एकमात्र लोकतांत्रिक पार्टी है,हमारे लिए पार्टी हित की भावना सर्वोपरि होना चाहिए-बैजंत जय पांडा
बिलासपुर- भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर के जिला कार्यलय में संभाग प्रबन्ध समिति के प्रभारी भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजंत जय पांडा ने बिलासपुर जिला के छः विधानसभाओं के प्रबंध समिति की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए उन्होंने प्रबंध समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की एकमात्र लोकतांत्रिक पार्टी है जहां कोई भी कार्यकर्ता अपनी योग्यता क्षमता के बूते पर बड़े से बड़े मुकाम हासिल कर सकता है एकमात्र लोकतांत्रिक पार्टी होने के साथ यह विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भी है और इसे ऐसा विशाल स्वरूप प्राप्त करने में दशकों की तपस्या और पीढ़ियों का परिश्रम लगा है पार्टी के इस गौरवशाली परंपरा को ध्यान में रखते हुए हमारे लिए पार्टी हित की भावना सर्वोपरि होना चाहिए
श्री पांडा ने कार्यक्रताओं को सोसल मीडिया का महत्व बताते हुए कहा कि पिछले पंद्रह वर्षों में चुनाव लड़ने के तरीकों में काफी बदलाव हुए हैं आज के समय में इन अत्याधुनिक संसाधनों का प्रयोग में लाया जाना अत्यावश्यक है इनके माध्यम से पार्टी की विचारधारा पार्टी का एजेंडा बहुत ही कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाया जा सकता है श्री पांडा ने बैठक में प्रबन्ध समिति के सदस्यों और प्रभारियों के दायित्वों की समीक्षा प्रभारियों के दायित्वों की समीक्षा कर तत्काल प्रभाव से कार्य में जुट जाने के निर्देश दिए
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि जिस तरह पंचायतों और पार्षद चुनाव में योजना बनाई जाती है ठीक उसी प्रकार हमे चुनाव में एक एक वोटो की चिंता करनी है छत्तीसगढ़ में पचास लाख नए मतदाता इस बार मतदान करेंगे इन नव मतदाताओं को अपने पक्ष में जोड़ने की आवश्यकता है छत्तीसगढ़ में पी एस सी घोटाले हुए कोयला घोटाला हुआ शराब का घोटाला हुआ गोबर घोटाला किया गया इन मुद्दों को जन जन तक लेकर जाना होगा यह विधायक बनाने का चुनाव नही है यह अटल बिहारी वाजपेई जी के सपने को साकार करने का समय है यह छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचारियों से बचाने का समय है यह प्रदेश के युवाओं के भविष्य को सुनहरा अवसर देने का समय है
बैठक को बिलासपुर संभाग के चुनाव प्रभारी उड़ीसा प्रदेश के संगठन महामंत्री रंजन पटेल जी का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ
इस अवसर पर बिल्हा विधायक पूर्व प्रदेशाध्यक्ष धरम लाल कौशिक भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमुर्ति बांधी बेलतरा विधायक रजनीश कुमार सिंह छत्तीसगढ़ महिला आयोग के पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डे भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत जिला के महामंत्री घनश्याम कौशिक मोहित जायसवाल सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थिति रहे।