सिम्स अस्पताल की बड़ी कामयाबी: निजी अस्पतालों से थक कर सिम्स पहुंची ग्रामीण महिला का सफल आपरेशन कर पेट से निकला 10 किलो से ज्यादा वजन का ट्यूमर ,पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

सिम्स अस्पताल की बड़ी कामयाबी: निजी अस्पतालों से थक कर सिम्स पहुंची ग्रामीण महिला का सफल आपरेशन कर पेट से निकला 10 किलो से ज्यादा वजन का ट्यूमर 

बिलासपुर – सिम्स अस्पताल ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। निजी अस्पतालों से थक कर सिम्स पहुंची ग्रामीण महिला का सफल आपरेशन कर पेट से 10 किलोग्राम से ज्यादा वजन का ट्यूमर निकाला गया है। यह महिला जीने की आस छोड़ चुकीं थीं। स्त्री रोग विभाग की एचओडी डा़ संगीता रमन जोगी के नेतृत्व में टीम ने शनिवार को आपरेशन किया। अब मरीज ठीक होकर सिम्स में स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं।

सफल आपरेशन कर एक गरीब मरीज को नया जीवनदान देने के लिए कलेक्टर अवनीश शरण और सिम्स के डीन डा़ केके सहारे ने डाक्टरों, नर्सों और सहयोगी टीम को बधाई दी है। सिम्स अस्पताल के एमएस डा़ एस नायक ने बताया कि मरीज ग्राम चिल्हाटी की लगनी बाई पति हरिशंकर (35) पिछले एक साल से पेट री की समस्या से परेशान थी। चार माह से पेट में सूजन थी, जो बढ़ते जा रही थी।

प्राइवेट अस्पताल की जांच में पेट में ट्यूमर होना बताया गया, परंतु कई अस्पतालों में दिखाने के बाद भी उसे बेहतर लाभ नहीं मिल पाया। वहीं मरीज को सांस लेने के साथ ही अन्य परेशानी बढ़ने लगी। इसके बाद उसे सिम्स के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में भर्ती करा गया। यहां सभी जरूरी जांच के बाद शनिवार को सिम्स में जटिल आपरेशन कर महिला के पेट से 10 किलों वजन का ट्यूमर निकाला गया, जो महिला के अंडाशय में था।

आपरेशन स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डा. संगीता रमन जोगी द्वारा किया गया। उनकी टीम में डा. दुर्गा कौशिक, डा. सोमा बैंकट कोटा, डा. वर्णिका पाण्डेय, डा. प्राची तिवारी व अन्य डाक्टर शामिल थीं। ऐनेस्थिसिया डा. राकेश निगम एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। आपरेशन में स्टाफ नर्स दीपा एवं अन्य ओटी स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *