गुरुआस्था समाचार
बेलतरा ग्रामीण बैंक में चोरी की कोसिश , बैरंग लौटे चोर, रतनपुर पुलिस कर रही जांच
बिलासपुर रतनपुर – थाना अंतर्गत बेलतरा बस स्टैंड में स्थित ग्रामीण बैंक में आज 20 और 21 की दरमियानी रात चोरों ने धावा बोल दिया, चोर ने ग्रामीण बैंक के सटर तोड़कर अंदर घुसे लेकिन बैंक कर्मियों के बताने के अनुसार चोर नगदी रकम नहीं ले गए और कुछ अलमारियां की ताला भी टूटी हुई है जिसकी सीसीटीवी फुटेज को देखकर पुलिस जांच में जुटी हुई है
बैंक में चोरी का सूचना प्राप्त होने के बाद स्वयं एडिशनल एसपी ग्रामीण, अर्चना झा के साथ रतनपुर प्रशिक्षु अजय कुमार व डॉग स्क्वाड इत्यादि पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई चोरों ने नगदी रकम चुराने के लिए ग्रामीण बैंक में घुसे थे लेकिन उन्हें बैरंग ही लौटना पड़ा,,, वही रतनपुर पुलिस चोर की पताशाजी में जुटी हुई है