गुरुआस्था समाचार
भाजपा नेता के घर पर हमला और बेटे की जमकर पिटाई, भड़के लोगों ने एसपी कार्यालय का किया घेराव
बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी के भाजपा नेता के घर पर हमला बोल दिया। युवकों के एक गुट ने फिर बीजेपी नेता के बेटे से साथ जमकर मारपीट की इतना ही नही इन युवकों ने पथराव कर वाहनों में भी तोड़फोड़ की। जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। इससे नाराज लोगों ने सोमवार को एसपी कार्यालय का घेराव कर दिया। क्षेत्रवासियों ने एसपी से शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष गायत्री मनोज दुबे के बेटे कृष्णा दुबे के साथ युवकों के गुट ने जमकर मारपीट की और मोहल्ले में हंगामा मचाया। बताया जा रहा है, कृष्णा दुबे घर पर था। इसी दौरान कुछ युवक हांथ में ईंट पत्थर लेकर मोहल्ले में हंगामा मचा रहे थे। मना करने पर युवकों ने कृष्णा से मारपीट की।
इतना ही नही इस युवकों ने ईंट पत्थर से हमला कर वहां रखे वाहनों में भी तोड़फोड़ की। इस वारदात से आक्रोशित मोहल्लेवासियो ने घटना में बाहरी युवकों के शामिल होने की आशंका व्यक्त की है। उनका कहना है, क्षेत्र में जैविक खाद के मार्केटिंग के नाम पर बड़ी संख्या में बाहरी युवक आते जाते हैं और अस्थाई रूप से निवास करते हैं।
क्या है ज्ञापन में
सिरगिट्टी परिक्षेत्र वार्ड 10,11,12 में बाहरी मार्केटिंग कंपनी के स्थानीय निवासियों पर बढ़ते उत्पात में निषेधात्मक कार्यवाही एवं सामाजिक शांति स्थापित करने।
— बिलासपुर नगर निगम सिरगिट्टी नयापारा परिक्षेत्र तीनों वार्डों में अवैध रूप से रह रहे जैविक खाद मार्केटिंग कंपनी के हजारों की संख्या में क्षेत्र में स्थित सभी अवैध रहवासियों को क्षेत्र से बाहर करने की मांग।
हम बिलासपुर नगर निगम सिरगिट्टी क्षेत्र के वार्ड 10,11,12 के रहवासी गण है। क्षेत्र के जय निवासी वृद्ध जन, महिला पुरुष, स्कूल कॉलेज छात्र-छात्राओं कामगार क्षेत्रीय छोटे दुकानदार व व्यावसायिक सभी वर्तमान व विगत वर्षों से परिक्षेत्र में बढ़ते अपराध नशा खोरी, चाकूबाजी लूटपाट सेक्षेत्र के हरवर्ग असहज व परिवार जनो के लिये चिंतित हैं। छोटी सी कहासुनी बहस में दल के दल नाबालिग व बालिग जैविक खाद टिंग कंपनी के हथियार बन्द युवाओ का जमावड़ा कई खूनी संघर्षों को जन्म दे रहा। बहरी असमाजिक तत्वों के – प्रकोप क्षेत्र के रहवासियों को भय, जान की जोखिम, व्यापार व्यवसाय के संचालन में जोखिम इत्यादि से सहमे व हज है। कृपया शासन-प्रशासन से निवेदन है हमारी उचित मांगो को शत प्रतिशत पूर्ण करने की कृपा अवश्य करे…
- जैविक खाद कंपनी के हजारों की संख्या में अवैध रूप से रह रहे बाहरी युवक-युवतियों को पूर्ण रूप से क्षेत्र से बाहर करने की कृपा करें
- किरायेदारों का पूर्ण जानकारी, मकान मालिकों व संचालनकर्ताओ, मजदूर ठेकेदारों से सम्बन्धितों की सम्पूर्ण परिचय प्रमाण व जानकारी सम्बंधित थाने व निगम में उपलब्ध करावे।
- विधि विरुद्ध और फर्जी ढंग से संचालित समस्त क्लासेस को पूर्ण रूप से बंद करने की कृपा करें।
- तीनो वार्डों में बाहरी व्यक्तियों के अस्थायी रहने व किराये में रहने वालों का पूर्ण जानकारी।
- हथियार बन्द पाये जाने की स्थिति में कठोर दंडात्मक कार्यवाही।