ढाबा में घुसकर मारपीट : सातों आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क,जिला प्रशासन आदेश, पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

ढाबा में घुसकर मारपीट : सातों आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क,जिला प्रशासन आदेश 

बिलासपुर – 2 दिन पहले कोनी थाना क्षेत्र के बॉबी ढाबा में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों की संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क का आदेश दिया है।
जानकारी के अनुसार कोनी पुलिस को आदेश दिया गया है कि आरोपियों की अवैध संपत्तियों को कब्जे में लिया जाए। साथन ही अन्य धाराओं के तहत उचित कार्रवाई भी करे। जानकारी देते चले की बॉबी ढाबा में मारपीट करने वाले सभी पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दो दिन पहले ही जेल दाखिल कराया है।

जानकारी देते चले की 3 दिन पहले रात्रि में कोनी थाना क्षेत्र स्थित बॉबी ढाबा में मारपीट का मामला सामने आया। ढाबा संचालक ने कोनी थाना में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया।

संचालक ने बताया कि पहले दो लड़के ढाबा में आए और कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज किया। बीच बचाव कर किसी तरह मामले को सुलझाया गया। दोनों आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए देख लेने की धमकी दी।

कुछ देर बाद 7 लोग हाथ में डंडा लेकर ढाबा में दाखिल हुए । गाली गलौच और मारपीट करना शुरु कर दिया। मारपीट में उसे गंभीर चोट पहुंची है।

बताते चलें की घटना के दूसरे दिन नव नियुक्त पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने कार्यभार संभाला। पुलिस कप्तान ने आरोपियों को धर पकड़ का निर्देश दिया ।

कोनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर cctv फुटेज खंडाला। फुटेज के आधार पर सात आरोपियों की पहचान कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी पांचों आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया । फरार 2 आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है ।

सोमवार को जिला प्रशासन के आदेश पर पुलिस प्रशासन सभी पांचो के खिलाफ एक्शन लेते हुए सभी अवैध संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया । साथ ही आरोपियों की संपत्ति की जांच पड़ताल कर बुल्डोज करने का भी निर्देश दिया है ।

कोनी पुलिस ने बताया कि ढाबा में घुसकर मारपीट करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 102 की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही प्रशासन के निर्देश पर अवैध नईमान संपत्तियों को गिराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *