गुरुआस्था समाचार
कर्नल अकेडमी की अश्लेषा राज्य वॉलीबाल टीम में बिलासपुर संभाग से चयनित
रायगढ़ में आयोजित संभाग स्तरीय (बालिका वर्ग ) वॉलीबॉल मैच में कर्नल अकेडमी की ०४ खिलाड़ियों रानी, अवनि, अश्लेषा व भूमि का चयन हुआ था, जिसमे अश्लेषा ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए छग की राज्य टीम में चयनित हुई।
अश्लेषा की इस उपलब्धि पर शाला के खेल शिक्षक महेंद्र यादव व श्रीमती कामिनी कैवर्त ने बधाई दिया। शाला प्रबंधन, प्राचार्य, उप प्राचार्य व समस्त स्टाफ ने उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल टीम का अगला खेल प्रतियोगिता कवर्धा में होगा.