गुरुआस्था समाचार
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगे पूरा होने तक आर पार की लडाई का लिया निर्णय ,
बिलासपुर – सरकार दमन की नीति छोड़े और किये चुनावी वायदे शीघ्र पूरा करे। संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर द्वारा 48 घंन्टे मे कार्य मे उपस्थित होने का दिया गया अल्टीमेटम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ख़ारिज कर दिया। कल दमनकारी उक्त आदेश का दहन कर किया जायेगा । लिए गए निर्णय मैं विरोध प्रदर्शन जिलो मे विशाल शली के रूप में निकलेगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगे पूरा होने तक आर पार की लडाई का निर्णय लिया और कहां हड़ताल और तेज करेंगे|
उक्त बातें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ संयुक्त मंच छत्तीसगढ़ के संयोजक मण्डल सदस्य सरिता पाठक रायपुर,रूक्मणी सज्जन बस्तर,गजेन्द्र झा संतोषी वर्मा राजनांदगांव हेमा भारती अभनपुर कल्पना चंद्र पखांजूर पिंकी ठाकुर खैरागढ़ सुचित्रा मानिकपुरी कटघोरा द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि 15 फरवरी को संयुक्त मंच के संयोजक मण्डल की एक आपात बैठक रायपुर मे आयोजित की गई थी.जिसमे संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के चल रहे शान्तिपूर्ण हड़ताल को कुचलने के लिये 48 घन्टे मे कार्य पर वापस लौटने का फरमान जारी हुआ है।
उसका कड़ा विरोध करने उसकी प्रति जलाने और जब तक मांगे पूरा ना हो तब तक काम पर ना लौटने का निर्णय लिया गया साथ ही केन्द्रो की चाबी अब हड़ताल अवधि मे ना देने का भी निर्णय लिया गयाऔर हड़ताल को तेज करने की बात कही गई। प्रान्तीय पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं से अपील किया गया है कि अब घर मे बैठने का समय नही है सभी कार्यकर्ता सहायिकायें अपने अपने घर से निकले.धरना स्थल पर पहुंचे और अपनी एक जुटता दिखाये।
संयुक्त मंच जिला शाखा बिलासपुर के पदाधिकारी भारती मिश्रा के द्वारा जानकारी दी गई कि सरकार को 30 दिसम्बर को पत्र प्रेषित कर सभी जानकारी दी जा चुकी थी तो हमारे हड़ताल मे जाने से पहले ही चाबी लेकर सारी ब्यवस्था करनी थी.अब सभी लोग हड़ताल मे चले गये और आज 25 वां दिन होने पर कार्य प्रभावित होने का पता चल रहा है और चाबियां मांगी जा रही और दुसरे तरफ हमारी मांग के बारे मे कोई चर्चा नही की जा रही जो कि पूर्ण रूप से अब्यवहारिक है। संयुक्त मंच के प्रान्तीय आह्वान पर शासन के दमनकारी परिपत्र को जलाया जायेगा बरखास्तगी नोटिस का कड़ा विरोध किया जायेगा विशाल रैली निकाली जायेगी।