गुरुआस्था समाचार
नालंदा के समस्त स्टाफ ने छात्रहित में लिया अनूठा फैसला, शासन से की नियमितिकरण की मांग ,
रायपुर – डॉ. महादेव प्रसाद पांडेय नालंदा परिसर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए वरदान साबित हुआ है, जिसका परिणाम है देश की शीर्ष परीक्षाओं यूपीएससी, सहित सीजीपीएससी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, लॉ, बैंकिग, रेलवे, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं ने यहां के सदस्यों ने सफलता के कीर्तिमान स्थापित किए हैं। सदस्यों को पढ़ाई के लिए उपयोगी-अनुकूल, अनुशासित माहौल देने के लिए दिन-रात एक करने वाले यहां के समस्त स्टाफ अपनी बहुत सी समस्याओं से जूझ रहे हैं जिसकी सुध लेने वाला शासन, प्रशासन कोई नहीं है।
विभागीय कई पत्रों के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय और स्थानीय महत्वपूर्ण नेताओं तक अपनी मांग रखने वाले समस्त कार्यालयीन स्टाफ की मांगों पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है ना ही कोई आश्वासन मिला है। नालंदा परिसर का शासकीय अधिग्रहण करके उच्च शिक्षा विभाग में समायोजित करने और साथ ही समस्य स्टाफ का शासकीयकरण करके नियमितिकरण करने की मांग को लेकर चार सालों से स्टाफ अनवरत् प्रयासरत रहा है, स्टाफ ने कई आवेदन के माध्यमों से यह मांग की है कि बिना किसी शासकीय अवकाश के, बेहद कम स्टाफ के साथ चौबीस घंटे पूरे वर्ष भर कार्य करते हैं, जिससे पारिवारिक जीवन और स्वास्थ्यगत समस्याओं से उन्हंे गुजरना पड़ रहा है, वहीं मात्र कलेक्टर दर देकर उनसे अत्यधिक कार्य कराया जा रहा है, स्टाफ ने सभी को उनके पद के अनुरूप शासकीय कर्मचारी की भांति ग्रेड-पे लेवल के अनुसार वेतनमान प्रदान करने की मांग बार-बार की है लेकिन उनकी किसी भी मांग पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
इस बात से दुखी होकर समस्त स्टाफ ने अनियमित कर्मचारी संघ का साथ देने का निर्णय लिया है और हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। वहीं स्टाफ ने संवेदनशीलता दिखाते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जुटे सदस्यों को बैठक व्यवस्था मिलती रहे, इसलिए ऐसी व्यवस्था बनाई है जिससे लाइब्रेरी का कार्यालय खुला रहेगा और सदस्यों के सामान्य कार्य होते रहेंगे और साफ-सफाई पर ध्यान देते रहेंगे। इस बाबत् समस्त सदस्यों ने नोडल अधिकारी केदार पटेल को हड़ताल पर जाने के लिए संगठित होकर व्यक्तिगत आवेदन सौंपा है। नोडल अधिकारी ने समस्त स्टाफ को यह आश्वासन दिया है कि जल्द ही नियमितिकरण के लिए कार्यवाही की जाएगी और वेतन भी बढ़ाया जाएगा।