गुरुआस्था समाचार
अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने किया ठेका प्रभारियों की कार्यशाला
बिलासपुर – भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने कोयला उद्योग में ठेका श्रमिकों की समस्याओं पर विशेष प्रयास करते हुए सभी क्षेत्रों में ठेका प्रभारियों की नियुक्ति की है।भारतीय मजदूर संघ के कोयला उद्योग प्रभारी माननीय के लक्ष्मा रेड्डी जी के मार्गदर्शन और अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री टिकेश्वर राठौर, महामंत्री श्री सुधीर घुर्डे जी एवं कोयला उद्योग के अखिल भारतीय ठेका प्रभारी श्री दिलीप सतपुथे जी ने एस ई सी एल मुख्यालय बिलासपुर के सभा भवन में इन ठेका प्रभारियों को एक कार्यशाला आयोजित कर ठेका श्रमिकों के वेतन भत्ते, सामाजिक सुरक्षा के साथ सभी कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए आवश्यक कानूनी और व्यवहारिक जानकारी दिया गया,
इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित ठेका प्रभारियों के सुझावों और समस्याओं को भी सुना गया और उनके समाधान के उपाय भी बताऐ गए। कार्यशाला के प्रारंभ में संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अ. भा. खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष श्री टिकेश्वर राठौर जी ने और महामंत्री श्री सुधीर घुर्डे जी ने संचालन किया।
कोयला उद्योग के ठेका प्रभारी श्री दिलीप सतपुथे जी ने उपलब्ध श्रम कानूनों की जानकारी देते हुए उपस्थित क्षेत्रीय ठेका प्रभारियों से उनके कार्य में आने वाली समस्याओं को भी सुना और आवश्यक सुझाव दिऐ। ऐबीकेएमएस के महामंत्री श्री सुधीर घुर्डे जी ने बताया कि पूर्व में ही कोल इंडिया चेयरमैन को संगठन की ओर से ठेका श्रमिकों के उत्थान के लिए विस्तृत पत्र लिखा गया है परन्तु प्रबंधन ने कोई सकारात्मक पहल नहीं किया है।
उन्होंने आगामी आंदोलनात्मक कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया है कि आगामी 8,9एवं 10 जनवरी को कालरी मुहानों और लेबर कैंप में गेट मीटिंग कर श्रमिकों का जनजागरण किया जाऐगा तथा दिनांक 11 जनवरी को सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालयों में धरना प्रदर्शन के साथ ज्ञापन सौंपा जाऐगा। कार्यशाला के समापन में संगठन के अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री टिकेश्वर राठौर जी ने उपस्थित प्रतिनिधियों से आंदोलन को सफल बनाने के लिए जुट जाने का आह्वान करते हुए आभार प्रदर्शन के साथ कार्यशाला के समापन की घोषणा की।