गुरुआस्था समाचार
अग्निवीर भर्ती : ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 28 जुलाई तक
बिलासपुर – भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन 08 जुलाई से प्रारंभ हो गया है, जिसकी अंतिम तिथि 28 जुलाई तक रहेगी। उपसंचालक रोजगार ने बताया कि इस भर्ती में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थी की अनिवार्य योग्यता 12वीं (गणित, भौतिक एवं अंग्रेजी विषयों) या तीन वर्षीय डिप्लोमा (पॉलिटेक्निक) होना आवश्यक है। इस भर्ती में सम्मिलित होने हेतु आवेदकों को ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन वेबसाईट https://agnipathvayu.cdac.in में करना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय कोनी बिलासपुर मेंआकर पंजीयन करा सकते है अथवा च्वाईस सेंटर के माध्यम से भी पंजीयन करा सकते है।
आवेदक की जन्मतिथि 03 जुलाई 2004 से 03 जनवरी 2008 के बीच होना अनिवार्य है अतःआवेदको से अपील की जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाईन पंजीयन करावें । अधिक जानकारी के लिये सेना भर्ती कार्यालय रायपुर का दूरभाष क्रमांक 0771-2965212/0771-296 213 एवं जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर का दूरभाष क्रमांक 07752-260130, 7415820442, 9340163780 में संपर्क कर सकते हैं।