मुख्यमंत्री ने किया शिक्षाविद् एवं समाजसेवी भाई बसंत शर्मा के प्रतिमा का अनावरण, पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

मुख्यमंत्री ने किया शिक्षाविद् एवं समाजसेवी भाई बसंत शर्मा के प्रतिमा का अनावरण,

बिलासपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज डी.एल.एस. कालेज परिसर में कांग्रेस नेता, शिक्षाविद्, समाजसेवी एवं महाविद्यालय के संस्थापक स्व. बसंत शर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया। श्री शर्मा ने लगभग 25 वर्ष पूर्व निजी क्षेत्र में डीएलएस कॉलेज की स्थापना की थी। कॉलेज में निम्न आय समूह के लगभग 2500 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। स्व. श्री शर्मा का लगभग 55 वर्ष के उम्र में आज ही के दिन एक साल पूर्व आकस्मिक निधन हो गया था। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कॉलेज परिसर में स्व. बसंत शर्मा की आदमपद प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें भावपूर्ण श्रंद्धाजलि अर्पित की। श्री बघेल श्रंद्धाजलि सभा में स्व. श्री बसंत शर्मा को याद करते हुए अत्यंत भावुक हो गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि स्व. श्री बसंत शर्मा सहज, सरल एवं प्रगतिशील व्यक्तित्व के धनी थे, वे अपने विचारों पर अडिग रहने वाले थे। महाविद्यालय में संकट भी आए लेकिन वे कभी झुके नहीं। उन्होंने कहा कि यह बेहद भावुक क्षण है। कोरोना महामारी ने हम सभी को बहुत नुकसान पहुंचाया है। स्व. श्री शर्मा को बिलासपुर के लोगों से बहुत लगाव था। उनकी मृत्यु शर्मा परिवार, महाविद्यालय और पूरे बिलासपुर के लिए अपूर्णीय क्षति है। उनके साथ बिताए हुए पलों को याद कर उनके आंखों में आंसू आ गए और फफक पड़े, इसके बाद वो कुछ बोल नहीं सके और अपनी बात बिना किसी औपचारिकता के समाप्त कर दी।

इस अवसर पर महापौर रामशरण यादव ने सीपत रोड से चांटीडीह पहंुच मार्ग का नामकरण स्व. बसंत शर्मा के नाम पर करने की घोषणा कार्यक्रम के दौरान की। कार्यक्रम में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, महापौर रामशरण यादव, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे विशेष रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *