प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने 75 यूनिट रक्तदान कर किया सेलिब्रेट
बिलासपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज़ में सेलिब्रेट किया मोदी जी को उम्र के 75 वें पड़ाव पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान चलाया।
भाजपा ग्रामीण जिला के तत्वाधान में मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल कोनी में युवामोर्चा के सदस्यों ने 75 यूनिट रक्तदान किए इस दौरान प्रधानमंत्री ने 12.30 बजे पूरे देश को संबोधित किया जिसे देवकीनंदन सभा गृह में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के धार से पूरे देश को संबोधित कर सेवा पखवाड़ा 2025 की ओपचारिक शुरुवात की प्रधानमंत्री ने आज से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का भी सूत्रपात किया प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर बूथों में भी रचनात्मक कार्यक्रम तय किए गए थे जिसके अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ और हराभरा रखने के ध्येय से सार्वजनिक स्थानों की साफ़ सफाई की और फलदार पौधे लगाए भाजपा के
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने प्रधानमंत्री के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा कि अरसे बाद हमारे देश को मोदी जी के रूप में एक सशक्त नेतृत्व मिला है यह प्रधानमंत्री जी की दृढ़ इच्छाशक्ति की परिणीति रही है ग्यारह वर्षों के शासनकाल में कश्मीर में धारा 370 को समाप्त किया गया अयोध्या में रामलला विराजित हुए नागरिकता संशोधन कानून लागू हुआ, राजनीति में भ्रष्टाचार को समाप्त करने संसद में प्रभावी बिल प्रस्तुत हुआ, वक्फ बोर्ड संशोधन और तीन तलाक की विसंगतियों को दूर कर नए बदलाव किए गए
देश हित में ऐसे साहसिक फैसले लेने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व भारत को दीर्घ अवधि तक मिलता रहे यह कामना करते हैं जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल ने कहा राष्ट्रीय और प्रदेश संगठन द्वारा मोदी जी के जन्मदिवस को मनाने विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम तैयार किए गए हैं जिनकी आज से विधिवत शुरुवात की गई है अभी पूरे पखवाड़े भर यह जन्म महोत्सव के कार्यक्रम चलाए जाएंगे जिला मंत्री निखिल केशवानी ने बताया कि आज युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा रक्तदान के तय लक्ष्य को पूरा कर 75 यूनिट रक्तदान किए गए जिसमें बेल तरा मस्तूरी और कोटा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया इस अवसर पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला छत्तीसगढ़ पाठयपुस्तक निगम अध्यक्ष राजा पांडे जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल रामदेव कुमावत महामंत्री यश मनहर जनक देवांगन ऋषभ चतुर्वेदी ओमप्रकाश देवांगन यश गोरहा सूरज दुबे सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।