23 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की यूथ कांग्रेस इकाई घेरेगी सीएम हाउस, पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

 23 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की यूथ कांग्रेस इकाई घेरेगी सीएम हाउस

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव सरकार के एक साल पूरे हो चुके हैं। जहां भाजपा इस 1 साल में सुशासन का दावा करते हुए विकास की गंगा बहाने का उत्साह मना रही है तो वहीं कांग्रेस के नेता इस 1 साल के कार्यकाल को कुशासन बता रहे हैं।

भाजपा शासन के इस खराब 1 साल को लेकर यूथ कांग्रेस बड़ा आंदोलन करने जा रही है। जिसके तहत 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री निवास घेरने की योजना बनाई गई है। इसके लिए प्रदेश भर के युवक कांग्रेस रायपुर में जमा होंगे और मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर प्रदेश में नशाखोरी को रोकने, युवाओं को रोजगार देने, अपराध पर नियंत्रण करने, धान खरीदी में समस्याओं को दूर करने के अलावा कई तरह की विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार से जवाब मांगेगे।

इन मुद्दों को लेकर शुक्रवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में यूथ जिला कांग्रेस के शहर और ग्रामीण अध्यक्ष शेरु असलम खान, राजू यादव, और आदिल खैरानी ने पत्रकारों से चर्चा कर आगामी आंदोलन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निवास घेराव में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब भी रायपुर में रहेंगे। और 24 दिसंबर को सुबह बिलासपुर में होने वाले नशे के विरुद्ध अभियान नशा छोड़ो रोजगार दो हाफ मैराथन में सम्मिलित होंगे। इसके बाद छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक नगरीय निकाय चुनाव को लेकर दोपहर 12 बजे कांग्रेस भवन में आयोजित की गई है।

युवा कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि इस वृहद आंदोलन की तैयारी जोरों से चल रही है। प्रदेश भर के युवा कांग्रेस के नेता रायपुर कूच करेंगे और बड़ा आंदोलन कर सरकार के कामकाज को लेकर आईना दिखाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *