आयुक्त, रेलवे सेफ्टी श्री बी.के.मिश्रा द्वारा घूंघुटी-मुदरिया-बीरसिंहपुर विद्युतीकृत नई तीसरी लाइन का निरीक्षण , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

आयुक्त, रेलवे सेफ्टी श्री बी.के.मिश्रा द्वारा घूंघुटी-मुदरिया-बीरसिंहपुर विद्युतीकृत नई तीसरी लाइन का निरीक्षण   

बिलासपुर – बुनियादी ढांचे के विस्तार तथा गाड़ियों के गतिशील परिचालन हेतु मंडल में नई रेललाइन, दोहरीलाइन,तीसरीलाइन एवं चौथीलाइन का कार्य व्यापक स्तर पर कराये जा रहे हैं। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूपपुर-कटनी स्टेशनों के मध्य 165.52 किमी विद्युतीकृत तीसरीलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहाहै |

इस कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है | इस परियोजना के तहत घूंघुटी-मुदरिया-बीरसिंहपुर16.3 किमी लंबे विद्युतीकृत नई तीसरीलाइन का सम्पूर्ण कार्य पूरा कर लिया गया है |कार्य पूरा होने के पश्चात् एसई सर्कल के आयुक्त, रेलवे सेफ्टी श्री बी.के.मिश्रा ने 11 और 12 दिसंबर, 2024 को
घूंघुटी-मुदरिया-बीरसिंहपुर खंड की विद्युतीकृत इस नई तीसरी लाइन का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीनों स्टेशनों के पेनल रूम तथा सम्पूर्ण यार्ड का निरीक्षण किए |

उन्होंने इस नई लाइन का मोटर ट्राली निरीक्षण व आब्जर्वेशन कार के साथ स्पीड ट्रायल भी किए | इस दौरान इंटरलाकिंग, क्रासिंग, पाइंट, कर्व, ब्रिज, फाटक, ओएचई लाइन सिग्नलिंग उपकरण के साथ परिचालन एवं संरक्षा से जुडे सभी पहलुओं का निरीक्षण कर लाइन की संरचनात्मक मजबूती, विद्युतीकरण, सिग्नलिंग और सुरक्षा उपकरणों की कार्यक्षमता का विस्तृत मूल्यांकन किया गया । उन्होंने रेल परिचालन के लिए आवश्यक सुरक्षा मानकों की जांच की और अधिकारियों से तकनीकी विवरण प्राप्त किए।

आयुक्त, रेलवे सेफ्टी से अनुमति मिलने के बाद इस नई तीसरीलाइन पर निर्बाध रूप से गाडियों का परिचालन प्रारम्भ होगा | परिचालन प्रारम्भ होने से इस मार्ग पर ट्रेनों की समयबद्धता में सुधार होगा और यात्री सुविधाओं में भी वृद्धि होगी। उनके साथ गए निरीक्षण दल में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण), मंडल रेल प्रबंधक सहित मंडल तथा मुख्यालय के संबंधित विभागों के अनेक अधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *