गुरुआस्था न्यूज़
अरविंद केजरीवाल के घर किए गए उपद्रव एवं तोड़फोड़ के विरोध में आप पार्टी बिलासपुर द्वारा राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन ,
बिलासपुर – भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के घर पर की गई तोड़फोड़ की घटना निंदनीय और शर्मनाक बिलासपुर जिला अध्यक्ष-सलीम काजी
दिल्ली के बाद पंजाब में आप की जीत से बौखलाई भाजपा l प्रदेश प्रवक्ता- प्रियंका शुक्ला
दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही शीघ्र होl प्रदेश अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ – ईश्वर चंदेल
आम आदमी पार्टी बिलासपुर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए उपद्रव एवं तोड़फोड़ के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से बिलासपुर कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें अरविंद केजरीवाल जी के घर पर दिल्ली के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी के जीत से बौखलाए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ में लिप्त सभी उपद्रवियों की गिरफ्तारी शीघ्र अति शीघ्र करने एवं उन पर कड़ी स कड़ी कार्रवाई करने की मांग राष्ट्रपति महोदय से की गईl
ज्ञापन सौंपने की इस कड़ी में बिलासपुर जिला अध्यक्ष सलीम काजी, प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला प्रदेश किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष ईश्वर चंदेल, बिलासपुर जिला सचिव विनय जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी इरफान सिद्दीकी, लक्ष्मी टंडन ,अरविंद पांडे, भागवत साहू, वीरेंद्र राय एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहेl